राज्यपाल से मिले पर्वतारोही राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’
रायपुर 31 मई 2023/
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से आज रायपुर में स्थित राजभवन में माउंट एवेरेस्ट विजेता अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ ने सौजन्य मुलाकात की, इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर विजय पाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री गुप्ता ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा व अपने व राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
*राज्य सरकार से मांग ?*
● राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स पालिसी बनाने की मांग।
● बस्तर संभाग में प्रस्तावित छत्तीसगढ़ में इसी साल बजट में एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी खोले जाने का प्रस्ताव पास हुआ है जिसे सरगुजा संभाग के मैनपाट में स्थापित करने का आग्रह किया।
*कौन है राहुल गुप्ता ‘माउंटेन मैन’ ?*
● छत्तीसगढ़ के प्रथम युवा जिन्होंने दुनिया की सर्वोच्च चोटी माउंट एवेरेस्ट (8848 मीटर) फतह किया है।
● इन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स के जनक के रूप में भी जाना जाता है।
● राज्य के प्रथम प्रोफेशनल पर्वतारोही है जो कि अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले है।
● राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय 14 पहाड़ों पर पर्वतारोहण दल का नेतृत्व किए है।