ननकी राम कंवर का राजनीति से सन्यास लेने का दावा पूरा होगा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान ननकीराम कंवर गृह मंत्री थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं थी आदिवासियों के आरक्षण के संबंध में ननकीराम कंवर की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाया गया था उसकी अनुशंसा को रमन सरकार ने खारिज कर दिया था।रमन सरकार के दौरान हो रहे शराब के अवैध कारोबार को पकड़ने के लिए गृहमंत्री स्क्वाड बनाये थे जिसे दबाव पूर्वक बंद करा दिया गया था और हमेशा ननकीराम उपेक्षित और प्रताड़ित रहे हैं और ननकीराम कंवर को आने वाले विधानसभा में भाजपा की करारी हार दिख रही है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के जनता से जो कहा उसे पूरा किया है किसानों की कर्ज माफी, 2500 रु क्विंटल में धान की खरीदी,सिंचाई कर माफ,4000 रु प्रति बोरा की दर से तेंदूपत्ता की खरीदी, 65 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी,पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लौटना,जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों की रिहाई करना,बस्तर में स्थानीय स्तर पर भर्ती करना, बिजली हाफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, शासकीय कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी, चिटफंड कंपनियों की संपत्ति को नीलाम कर के निवेशकों को पैसा लौटाना, 5 लाख युवाओं को रोजगार देना और आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल की धान खरीदी लगभग 2800 रु प्रति क्विंटल की दर से करने की घोषणा करना, सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश खुशहाल हुआ आर्थिक सशक्त बनना सभी वर्गों के साथ न्याय किया इससे प्रदेश की जनता खुश है और 2023 के विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा वर्तमान की 14 सीटें बचा ले ये बड़ी बात होगी।