गोठानों से जुड़कर महिलाओं में हो रहा नयी उर्जा का संचार
दंतेवाड़ा, 30 मई 2023। किसी ने बिछिया, पायल खरीदा तो किसी ने अपनी बहु के लिए साड़ी तो किसी ने अपने बच्चों के लिए स्कूल का पेन किताब या फिर किसी ने अपनी खेती किसानी में अपने पति को आर्थिक मदद की तो किसी ने जेवर’’ यह फेहरिस्त और भी लंबी हो सकती है। वे दिन बीत गए जब उन्हें छोटी सी छोटी जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों से पैसे मांगने की नौबत आती रहती थी।गौठानों के माध्यमों से हो रही आय और बचत ने निःसंदेह महिलाओं के मनोबल को उंचा किया है और उनमें आत्मनिर्भरता का भाव जागा है। गोबर खरीदी के अलावा इस गौठान में महिलाओं द्वारा साग सब्जी का उत्पादन भी किया जा रहा है। और सीजन में लौकी, बरबटी, भिन्ड़ी, भाजियों के उत्पादन से भी प्रत्येक सदस्यों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो जाती है।