रायपुर 29 मई 2023/
मोहम्मद सलीम (लीडिंग फायरमैन) एवं उनकी टीम मौजूद रहे श्री दीपक कुमार कौशिक ने आज बच्चों को फायर सेफ्टी के लिए बात से बातें बताएं जिसमें उन्होंने कहा अगर किसी भी स्थिति आग लग जाए तो घबराना नहीं बल्कि उसे समझदारी से काबू करना चाहिए l
बच्चों का समझाते हुए कहा आग 5स्थिति में लगती है
१- साधारण आग जिसे पानी से बुझाया जाता है २-ज्वलनशील पदार्थ जैसे- पेट्रोल डीजल आदि जिसे फोम से बुझाया जाता है
३- गैस जो बाहरी ऑक्सीजन से 3 गुना भारी होती है
४-धातु – जिसे ड्राई केमिकल पाउडर से बुझाया जाता है
५- शॉर्ट सर्किट इलेक्ट्रिक, 778 और सर्किट और किचन में रखे सिलेंडर से लगती है इसके बाद फायर टीम ने बच्चों को डेमो करके दिखाया संस्था की तरफ से फायर सेफ्टी टीम को मोमेंटो देकर सम्मान किया गय। इसके अलावा आशीष आहिबा ने सभी बच्चों को केक बनाने की रेसिपी सिखाए । जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर एवं SiO रायपुर यूनिट की तरफ से चलाए जा रहे समर कैंप का सातवां दिन था।
Leave a Reply