मेटा ने फिर निकाले काफी कर्मचारी, भारत में टॉप एग्जीक्यूटिव भी लिस्ट में

न्यूयॉर्क, 27 मई 2023। फ़ेसबुक की मालिक मेटा प्लेटफ़ॉर्म इंक ने अपने व्यवसाय और संचालन इकाइयों में नौकरियों को कम कर दिया है. कंपनी छंटनी के तीन-भाग के अपने अंतिम बैच को अंजाम दिया, जो मार्च में घोषित 10,000 भूमिकाओं को खत्म करने की योजना का हिस्सा था. विपणन, साइट सुरक्षा, उद्यम इंजीनियरिंग, कार्यक्रम प्रबंधन, सामग्री रणनीति और कॉर्पोरेट संचार जैसी टीमों में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारियों ने लिंक्डइन पर घोषणा की कि उन्हें हटा दिया गया है.
के अनुसार, सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने गोपनीयता और अखंडता पर केंद्रित अपनी इकाइयों से भी कर्मचारियों की छंटनी की है.