स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया रायपुर यूनिट एवं जमाअत ए इस्लामी हिंद,रायपुर के द्वारा बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन

0

रायपुर 22 मई  2023/

स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया रायपुर यूनिट एवं जमाअत ए इस्लामी हिंद,रायपुर के द्वारा बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज पहला दिन था जिसमें 103 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा कर इसमें हिस्सा लिया, इस समर कैंप में हर दिन अलग-अलग एक्टिविटीज रहेगी आज के स्पेशल गेस्ट इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर जनाब फाजिल सर रहे जिन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया और बहुत सी टिप्स दिए और भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर सपोर्ट करने के बात कही।

 

इस कैंप में 5 साल से 10 साल तक एक ग्रुप, और 11 साल से 18 साल तक के बच्चों का ग्रुप है ,समर कैंप में आज पहले दिन पैरंट्स को भी बुलाया गया समर कैंप की शुरुआत की शुरुआत कुरान की तिलावत से की गई उसके बाद और समर कैंप ऑर्गेनाइजर फाखरा साहिबा ने समर क्यों ऑर्गेनाइज़ किया जा रहा है उसके बारे में बताएं उसके बाद ब्रदर अनस और जवेरिया साहिबा ने 10 दिन का जो प्रोग्राम तय किए गए हैं उसकी व जानकारी पेरेंट्स को दी, अंत में जमाअत ए इस्लामी हिंद के शहर अध्यक्ष उबैद खान ने सब का आभार व्यक्त किया और साथ में 10 दिन तक बच्चों का समर कैंप को अच्छे से चलाने का भरोसा दिलाया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें