कर्नाटक में फिर लिंगायत CM की मांग, सिद्धा और शिवकुमार की रेस के बीच कांग्रेस को नई टेंशन

0

बेंगलुरु ,16 मई 2023 /
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस पार्टी में खींचतान तेज हो गई है। अखिल भारतीय वीरशैव महासभा (All India Veerashaiva Mahasabha) ने कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखकर लिंगायत समुदाय के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की है। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को संबोधित अपने पत्र में महासभा ने कहा कि हमारी मांग पर विचार किया जाना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस के 34 निर्वाचित विधायक लिंगायत सुमदाय (Lingayat community) से हैं। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कांग्रेस पार्टी ने 46 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जिनमें से 34 कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसी एक को सीएम बनाए जाने को लेकर बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली आवास पर इसको लेकर बैठक भी हुई है। जिसके बाद डीके शिवकुमार (Dk Shivakumar) खरगे के घर मिलने पहुंचे हैं। हालांकि कल दिल्ली बुलावे पर डीके ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दबी जुबान से सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को बधाई तक दे दी थी। सिद्धारमैया पहले से ही दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंचे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें