निकाय चुनावों में भाजपा ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की : मुख्‍यमंत्री

0

लखनऊ, 13 मई 2023/ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निकाय के चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है।.

भाजपा राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के सुयोग्‍य एवं यशस्वी नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में उप्र नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है ।

उन्होंने कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 नगर निगमों में तीन नगर निगम अयोध्‍या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर नये गठित हुए थे. उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन और अयोध्या में 2017 में भी चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन शाहजहांपुर में पहली बार चुनाव हुआ है. उन्होंने कहा कि 17 के 17 नगर निगमों में मतदाताओं ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है, आज यह जनादेश सबके सामने है.

यूपी की सभी 199 नगर पालिका सीटों में से बीजेपी 97 सीटों पर रही है। जबकि सपा ने 39 सीटों , वहीं बसपा 15 और कांग्रेस 4 सीटों पर जबकि अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशीयों के खाते में 44 सीटें जीत हासिल की है ।

यूपी नगर पंचायत परिणाम- भाजपा-196, सपा- 89 बसपा-41, कांग्रेस- 12, अन्य -206 ने जीत हासिल की है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *