बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई टर्म डिपॉजिट की ब्याज दर, इतना मिलेगा अब रिटर्न


नई दिल्ली| सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ गई हैं. बैंक ने चुनिंदा अवधि की जमा के लिए ब्याज दरों को 0.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. इसमें एनआरओ और एनआरई टर्म डिपॉजिट भी शामिल हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सिर्फ रिटेल टर्म डिपॉजिट ही नहीं, अपनी 399 दिन की स्पेशल ‘बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम’ का भी ब्याज रेट बढ़ाया है.

किस स्कीम पर कितनी बढ़ी ब्याज दर?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज को बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है. पहले ये 6.75 प्रतिशत था. ये ब्याज दरें 2 से 3 साल की टर्म डिपॉजिट के लिए रहने वाली हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये ब्याज दर 7.55 प्रतिशत होगी, जो पहले 7.25 प्रतिशत थी.

वहीं अगर बड़ौदा तिरंगा प्लस स्कीम के तहत जमा 2 करोड़ रुपये से कम रहती है तो सामान्य लोगों को 7.25 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत की. पहले ये ब्याज दर क्रमश: 7.05 प्रतिशत 7.55 प्रतिशत थी.

तिरंगा डिपॉजिट प्लस की ब्याज दर बढ़ी
बैंक अपने बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर को भी बढ़ाया है. अब इस स्कीम के तहत लोगों को अधिकतम 7.90 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अलग से मिलने वाला 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज शामिल है.

बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 मई से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने बड़ौदा एडवांटेज एफडी के लिए ब्याज दर को 7.30 प्रतिशत कर दिया है. ये पहले 7 प्रतिशत था. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को 7.80 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के तहत न्यूनतम 15.01 लाख रुपये जमा कराने होते हैं.

बड़ौदा तिरंगा प्लस के तहत इतनी ही जमा पर लोगों को 7.40 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजंस के लिए ये 7.90 प्रतिशत रहेगा. बैंक ने इससे पहले टर्म डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर इस साल मार्च में और दिसंबर 2022 में बढ़ाई थीं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *