मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का दिख रहा है सकारात्मक परिणाम


बीजापुर 11 मई 2023

एकीकृत बाल विकास परियोजना कुटरू, सेक्टर कुटरू के आंगनबाडी केन्द्र कोडका, पेठा ग्राम पंचायत में 0 से 6 वर्ष के 46 बच्चे दर्ज है, केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की संख्या 8 है व शिशुवती माता 13 है, आंगनबाडी केन्द्र परियोजना कुटरू में महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। यह अत्यंत सफलता का विषय है कि आज कि स्थिति में इस आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं है। आंगनबाडी केन्द्र कोडका का संचालन सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका भारद्वाज परर्वेक्षण कार्यकर्ता श्रीमती कुन्ती ठाकुर एवं सहायिका हिरामण्डी द्वारा किया जा रहा है। जिनके अथक प्रयास से आंगनबाड़ी क्षेत्र कुपोषण से मुक्त हुआ। आंगनबाडी केन्द्र कोडका ग्राम पंचायत पेठा का मात्र एक ऐसा आंगनबाडी केन्द्र है जो जिसमें 46 बच्चे दर्ज होते हुए भी एक भी कुपोषित नहीं है, यह आंगनबाडी कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत व सहायिका द्वारा प्रतिदिन केन्द्र खोला जाना है और विभाग अंतर्गत मिलने वाली पौष्टिक आहार गरम भोजन के रूप में मल्टी ग्रेन दलिया, अण्डा, बनाकर खिलाना एवं अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में मिलेट चिक्की हितग्राहियों को दिया जा रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य विभाग के मितानिन अनुराधा से बेहतरीन समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य संबधी सुविधाओं का नियमित लाभ बच्चों एवं महिलाओं को मिला है, इस केन्द्र के 09 प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभन्वित किये है। सेक्टर पर्यवेक्षक के प्रयास और सलाह से कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा प्रतिदिन केन्द्र खोलना पौष्टिक भोजन वितरण किया जाता है कि आज आंगनबाड़ी केन्द्र कोडका परियोजना कुटरू का एक मात्र ऐसा केन्द्र बन गया है जो कि कुपोषण मुक्त है। आंगनबाड़ी में मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं और सेवाओं को देखते हुए हितग्राहियों का रूची आंगनबाड़ी की ओर बड़ा है, इसी का परिणाम है कि केन्द्र में दर्ज हितग्राही प्रतिदिन नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्र आते है और शासन के द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले रहे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया है कि पेठा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, कार्यक्रमों, गतिविधियों को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु बखूबी सहयोग दिया जाता है।

 


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *