तो बस 4 साल ही चला सकेंगे डीजल से चलने वाली का


नई दिल्ली , 08 मई 2023 /
पहले डीजल और पेट्रोल की कीमत (Petrol Diesel Price) में काफी अंतर होता था। तब लोग पेट्रोल के बदले डीजल कार की लेना पसंद करते थे। एक तो डीजल कार चलाना सस्ता पड़ता है। तिस पर, डीजल कार में माइलेज ज्यादा मिलता है। लेकिन इसके साथ दिक्कत यह है कि डीजल पोल्यूशन खूब फैलाता है। इसलिए सरकार इसे बढ़ावा नहीं देना चाहती। अब खबर आई है कि सरकार इस बारे में एक बड़ा फैसला ले सकती है। यह फैसला डीजल से चलने वाले 4व्हीलर्स पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा है। इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच गया है।
क्या है प्रस्ताव

केंद्र सरकार इस समय प्रदूषण कम करने पर ज्यादा काम कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने बीते 1 अप्रैल को देश में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नॉर्म्स को लागू कर दिया है। अब खबर आई है कि साल 2027 तक डीजल से चलने वाले सभी 4-व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है। यह फैसला सिर्फ बड़े शहरों में ही लागू करने का प्रस्ताव है। न्यूज एजेंसी रायटर्स (Reuters) के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रेालियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Oil Ministry) के एक पैनल ने इस तरह की सिफारिश की है। उसने भारत सरकार के सामने 4 साल बाद यानी कि 2027 तक डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर व्हीकल्स को पूरी तरह से बंद करने का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि इससे पोल्यूशन को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।
सरकार ने माना प्रस्ताव तो..

बताया जाता है कि इस सरकारी पैनल द्वारा लाए गए इस प्रपोजल पर भारत सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। अगर सरकार इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा देती है, तो डीजल से चलने वाले 4-व्हीलर्स भारत में पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। हालांकि, सरकार के इस फैसले से डीजल कार बनाने वाली कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा। इस समय टाटा समेत कई कार कंपनियां डीजल से चलने वाली कार बना रही हैं।

सरकार का फोकस कहां?

इस समय सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बायोफ्यूल से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने पर है। सरकार ने पिछले कुछ साल के दौरान इस दिशा में कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी क्रम में देश भर में बीएस6 ईंधन की बिक्री अनिवार्य करना, 1 अप्रैल 2023 को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) BS6 फेज-2 नियम लागू करना, एथनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम आदि। हालांकि, सरकार अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो डीजल इंजन से चलने वाली टाटा सफारी, हैरियर, टाटा अल्ट्रोज, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, महिंद्रा Bolero Neo, महिंद्रा Bolero जैसी कई बेहतरीन कारों का डीजल वैरिएंट बंद हो जाएगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *