🔒 *रोजगार कार्यालय तालाबंदी*🔒

रायपुर 07 मई 2023/
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल ने बताया कि 25 अप्रैल से भाजयुमो ने अभियान पूरे प्रदेश में छेड़ा था कि रोजगार कार्यालय का घेराव व तालाबंदी किया जाहेगा उस क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर के द्वारा युवाओं के हित के लिए भाजयुमो जिला रायपुर द्वारा युवा बेरोजगार के साथ भूपेश बघेल द्वारा किए गए छल के विरोध में
रोजगार कार्यालय का घेराव करेगी।भारतीय जनता युवा मोर्चा छ:ग के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक डंगस जी,भाजयूमो छ:ग प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी और जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता व रायपुर के सभी वरिष्ठ नेतागण के नेतृव में विशाल घेराव व तालाबंदी किया जाहेगा।जब तक नियमो का स्थली करण नहीं होता तब तक युवाओ के लिए संघर्ष रत रहेगा भारतीय जनता युवा मोर्चा।हर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए जो वादा किया गया वो करना होगा।
दिनांक :-8/5/ 2023
समय:- दोपहर 12:00 बजे स्थान- अंबेडकर चौक