बुध्द पूर्णिमा सिरपुर महोत्सव में नंद कुमार बघेल ने किया भिमोत्सव समिति मुंगेली को सम्मानित

0

रायपुर 5 मई  2023/ महामाया के पुत्र गौतम बुद्ध सिद्धार्थ के जन्मदिन को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में विगत कई वर्षों से महानदी के तट पर स्थित सिरपुर में विश्व के महान बौद्ध भिक्षुओं और प्रख्यात इतिहासकार के सानिध्य में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव सिरपुर के नाम से मनाई जाती है । 5 मई को आयोजित विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ,अध्यक्ष प्रसिद्ध प्रखर चिंतक सीए विष्णु दत्त बघेल व छ ग के युवा इतिहासकार शोधकर्ता डॉ नरेश कुमार साहू रहे । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बताया कि बुद्ध के प्रवास की यादों को मूर्त रूप देने 2 हजार साल पहले सिरपुर में बुद्ध की सभी उपदेश ,शिक्षा ,शान्ति पंचरत्न ,त्रिपिटक ,सहित सभी उपदेशों पर शोध परक के लिए ज्ञान हेतु फाह्यान व्हेनसांग का आगमन हुआ था उत्खनन से मिली तीवरदेव की विशाल मूर्ति महोत्सव की गरिमा को बढ़ा देती हैं ।

सभी के यादगार में महोत्सव की शुरुआत हुई और बुद्ध के अनुयायी का आगमन होता है कार्यकम में शिक्षा ,संविधान ,शान्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले का सम्मान किया गया । सिरपुर में आयोजित महोत्सव में भिमोत्सव समिति छ ग के प्रदेश संयोजक एवं गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग को भी सम्मनित किया गया ,सम्मान लेने मुंगेली से समिति के सनत कुमार बंजारे ,बसंत बंजारे गनपत घृतलहरे मीन दास पात्रे दिलीप जाटवर विजय मारखंडे को आमंत्रित किया गया था । आयोजन में महासमुंद जिला के जिलाध्यक्ष लखु ढिडी ,संतराम कुर्रे ,नंद जांगड़े उपस्थित रहे । समारोह का संचालन प्रसिद्ध इतिहास कार युवा चिंतक विचारक डॉ नरेश कुमार साहू ने किया । उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जांगड़े ने दिया ।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें