“इस्लामिक समर कैंप 2023” का आयोजन 7 से 14 मई तक

0

रायपुर, 05 मई 2023।

स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन, चरोदा यूनिट एवं जमात-ए-इस्लामी, चरोदा की तरफ से गर्मी की छुट्टियों को मद्देनज़र रखते हुए मुस्लिम स्कूली बच्चो के लिए एक सप्ताह का कैंप लगाया जा रहा है, जिसका शीर्षक “इस्लामिक समर कैंप 2023” रखा गया है। इस कैंप को 7 से 14 मई तक हनफिया मस्जिद, चरोदा में लगाया जाएगा। यह कैंप 7 से 14 साल के बच्चो के लिए लगाया जा रहा है, जिसमे पूरे एक हफ्ते बच्चो के रहने व खाने की संपूर्ण व्यवस्था आयोजको की तरफ से की जायेगी। इस कैंप का उद्देश्य बच्चो के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना सुनिश्चित किया गया है। इस कैंप में अलग- अलग तरह की मज़ेदार एक्टिविटीज़ तथा मॉडर्न एक्सपेरिमेंटल तकनीक के ज़रिए बच्चो को पढ़ाया जाएगा और उनमें नैतिकता के साथ ही इस्लाम की मूल तालिमात का विकास करने की कोशिश की जायेगी। पिछले दस सालो से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा तथा इस कैंप को आम मुस्लिम अवाम से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। इस कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चालू है, इस कैंप में अपने बच्चो को भेजने तथा किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए आप कैंप ऑर्गनाइजर, शेख हारून (+91 8959791786) तथा कैंप कन्वीनर तबरेज़ अख्तर ( +91 8349260049) से संपर्क कर सकते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *