रायपुर 29 अप्रैल 2023/
बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा) जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ अंतर्गत जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत परसाडीह में पिछले वर्ष 2022 में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख रूपए, नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य 02 लाख, पुलिया निर्माण कार्य 01 लाख रूपए प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन बड़े नवा तालाब नहर पार के पास निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिसको क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की अनुशंसा से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ, सतनाम प्रचार प्रसार गिरौदपुरी धाम की कार्यालय संचालन के लिए विशेष प्राथमिकता दे स्वीकृति प्रदान किया गया था। उक्त निर्माण विकास कार्यों को सरपंच दीपेन्द्र कुमार जाटवर द्वारा निम्न स्तर की सामग्री उपयोग कर आधे अधूरे छोड़ दिया गया हैं।
सामुदायिक भवन में टाईल्स लाईट फिनिशिंग और मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य के चबूतरा पास समतलीकरण न कर आधे अधूरे कार्य किया गया हैं। इसी तरह पुलिया निर्माण कार्य को अनुचित ढंग से आधे अधूरे कार्य किया गया हैं। ग्राम पंचायत सरपंच निर्माण एजेंसी का नाम है और क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव निर्माण विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने वाले की नाम गायब हैं। 1 वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी पूर्ण नहीं हुए यहां के निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है। लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ हैं मुद्दा। जिसको गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय चंद्रदेव प्रसाद राय ने अनुभागीय दंडाधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ को जांच कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत सीईओ बिलाईगढ़ के पास लंबे समय से सरपंच की अनियमितता विभिन्न जनहित विकास कार्यों को प्रभावित करने की शिकायत उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े द्वारा किए गए दबे हुए हैं।
सभी शिकायत की जांच करवाई की पत्र जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय बिलाईगढ़ में धूल खा रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दे कर उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों की निर्देश की अवहेलना किया जाता रहा हैं। जिनसे जनहित कार्यों को प्रभावित कर मनमानी करने में सरपंच सचिव की हौसला बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले वर्ष की स्वीकृत निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिनसे प्रेस और सामाजिक धार्मिक प्रचार प्रसार कार्यालय की लोकार्पण नहीं हो पा रहा हैं जिस कारण जनहित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 2023 में 10 लाख रूपए का निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान किया जाना था जो सरपंच की रवैया अनियमितता बरती जाने से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जिसमें भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण, प्रस्तावित सतनाम सत्संग भवन तक सी सी रोड निर्माण कार्य शामिल था।
Leave a Reply