मिसाइल विमान और बारूद चीन से युद्ध का खतरा
ताइपे , 30 अप्रैल 2023 /
चीन से बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका ने ताइवान को हथियारों से पाटना शुरू कर दिया है। दरअसर, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि चीन कभी भी ताइवान पर आक्रमण कर सकता है। इसके लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब पहले की तरह इंतजार के मूड में नहीं है। यही कारण है कि अमेरिका चौकन्ना है और चीन को कोई भी चाल चलने का मौका नहीं दे रहा है। इस बीच अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सांसद ताइवान में अमेरिकी गोला-बारूद के उत्पादन और हथियारों के हस्तांतरण में तेजी लाने का प्रस्ताव करने के लिए तैयार हैं। इसमें ताइवान को लड़ाकू विमानों ने पुर्जे, मिसाइलें, रॉकेट और दूसरे डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। जो बाइडेन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ताइवान पर आक्रमण की सूरत में अमेरिकी फौज चीन के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतरेगी।
अमेरिकी संसद में विधेयक पेश करने की तैयारी
डिफेंस न्यूज के अनुसार, अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच सामरिक प्रतिस्पर्धा पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की चयन समिति ने इस साल के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) में ताइवान का समर्थन करने वाले प्रावधानों को शामिल करने की योजना बनाई है। हाउस कमेटी के अध्यक्ष माइक गैलाघेर ने कहा कि हम प्रस्तावों की एक सीरीज पर आम सहमति प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर हमें समर्थन मिला तो सभी प्रस्तावों को एनडीएए में इस साल शामिल कर लिया जाएगा। गैलाघेर ने कहा कि प्रस्ताव चीन और ताइवान के बीच संघर्ष को देखते हुए एक टेबलटॉप वॉरगेम के दौरान सीखे गए सबक से तैयार किए जाएंगे।