अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड

0

नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।
अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।
अमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।

हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *