जब सऊदी अरब ने पीएम मोदी की रिक्‍वेस्‍ट पर रोक दी थी जंग

0

रियाद , 27 अप्रैल 2023 /
सूडान में जारी युद्ध के बीच ही एक बार फिर भारत और सऊदी अरब के रिश्‍ते नए मुकाम पर हैं। एक बार फिर खाड़ी का यह मुल्‍क भारत की मदद के लिए आगे आया है। जेद्दा में खड़े भारतीय नौसेना के जहाज में सुरक्षित भारतीयों को बैठाकर सूडान से वतन भेजा जा रहा है। साल 2015 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उस समय सऊदी अरब ने यमन के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। तब यमन से भारत ने 5600 लोगों को निकाला था। इसमें 4640 भारतीय थे और बाकी 41 देशों के नागरिक थे। सूडान की ही तरह यमन के हालात भी बेहद खराब थे और भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए परेशान थी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि आखिर कैसे भारत ने सऊदी की मदद से यमन में राहत कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया था।

सुषमा ने शेयर किया किस्‍सा
सुषमा स्‍वराज की देखरेख में भारत ने 1 अप्रैल 2015 को ऑपरेशन राहत लॉन्‍च किया था। यमन में आसमान से बम बरस रहे थे और जमीन पर चार हजार से ज्‍यादा भारतीयों का जान अटकी थी। यमन की जंग से भारतीयों को निकालना बेहद मुश्किल काम था। दिवगंत मंत्री सुषमा ने साल 2018 में एक कार्यक्रम में बैकडोर डिप्‍लोमेसी से जुड़ा था।

सुषमा ने कहा कि अक्‍सर लोग यही सवाल करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इतनी सारी विदेश यात्राओं से क्‍या हासिल होता है? सुषमा ने इसी दौरान यमन की जंग से जुड़ा एक किस्‍सा साझा किया था। सुषमा ने बताया था कि यमन में उस समय आकाश से गोले बरस रहे थे, समुद्र में लुटेरे बैठे थे और जमीन पर जंग जारी थी। जल, थल और नभ से मिलती मुश्किलों के बीच भारतीयों को निकालना बहुत मुश्किल था। सुषमा के मुताबिक तीनों रास्‍ते बंद थे और कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें