मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे

0

रायपुर, 25 अप्रैल 2023
भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रायपुर ग्रामीण विधानसभा के बोरियाखुर्द भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आखरी चरण में है। सभी वर्गों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं।

हमने जो योजनाएं बनाई हैं, उसका कितना क्रियान्वयन हुआ है यह पता लगाने आये हैं।

मुख्यमंत्री ने पूछा कि कर्ज किसका-किसका माफ हुआ, इस पर सभी किसानों ने हाथ उठाकर हां मैं उत्तर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की ऋण माफी हुई है, किसानों के खाते में पैसे आए। हमने किसानों और मजदूरों को काम दिया है।

इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर, नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभान्वित ग्राम पथरी निवासी श्याम बघेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछले साल की चार किश्त मिल गई है। इस योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री द्वारा शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना के बारे में पूछे जाने पर लाभान्वित दलदल सिवनी की टिकेश्वरी धीवर ने बताया कि प्रतिमाह 2 बार स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गाड़ी आती है। यहां पर सभी जांच मुफ्त में होती है। फ्री में दवाइयां दी जाती है।

टिकेश्वर ने बताया कि मेरी तबीयत खराब थी और मैंने गाँव में हिमोग्लोबिन जांच कराया, डॉक्टर ने अच्छे से इलाज किया, अब मेरी तबीयत ठीक है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के बीच पूछा किनका राशन कार्ड नहीं बना है, इस पर देवांतीन साहू ने राशनकार्ड बनाने का आग्रह किया।

इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सर्वे सूची में नाम होने पर कार्ड बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे सूची में नाम होने पर बीपीएल कार्ड बनाया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *