पीएम मोदी से मिले एपल के सीईओ टिम कुक पूरे देश में निवेश का किया वादा

0

नई दिल्ली ,19 अप्रैल 2023 /
आईफोन (iphone) बनानी वाली कंपनी एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। उन्होंने शानदार स्वागत के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। साथ ही टिम कुक (Tim Cook) ने कहा कि एजुकेशन और डेवलपर्स से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग और एनवायर्नमेंट तक हम देशभर में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत में तकनीक से आने वाले सकारात्मक प्रभाव को लेकर पीएम के विजन के साथ हैं। उन्होंने कहा यह भारत का भविष्य बेहतर बनाएगा। कुक के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आपसे मिलकर काफी खुशी हुई टिम कुक। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करके और भारत में हो रहे टेक-पावर्ड ट्रांसफॉर्मेशंस को हाइलाइट करके प्रसन्नता हो रही है। एपल के सीईओ एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए भारत आए हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में भारत का पहला एपल स्टोर लॉन्च किया है। अब दूसरा एपल स्टोर गुरुवार को दिल्ली (Apple Store in Delhi) में खुलेगा। दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एपल का दूसरा ब्रांडेड स्टोर गुरुवार को लॉन्च होने जा रहा है। यहां भी टिम कुक मौजूद रहेंगे। मुंबई में खुले पहले एपल रिटेल स्टोर में पहले ही दिन भारी भीड़ देखी गई। टिम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एपल बीकेसी की लॉन्चिंग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें