कंडोम बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी का आ रहा आईपीओ

0

नई दिल्ली ,18 अप्रैल 2023 /
आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते एक ऐसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है, जिसमें कमाई का अच्छा मौका बन सकता है। कंडोम (Condoms) बनाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा अपना आईपीओ (Mankind Pharma IPO) लाने जा रही है। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ अगले हफ्ते 25 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ को 27 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। यह कंपनी 9 मई को शेयर बाजार में अपना डेब्यू कर सकती है। वहीं, एंकर बुक 24 अप्रैल को ओपन हो जाएगी। मैनकाइंड फार्मा घरेलू खपत के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। वहीं, यह वित्त वर्ष 2022 के लिए सेल्स वॉल्यूम के मामले में दूसरी बड़ी कंपनी थी। यह दिल्ली बेस्ड कंपनी है। मैनकाइंड फार्मा द्वारा सेबी को दिये आवेदन के अनुसार मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इस इश्यू में प्रमोटर्स और दूसरे मौजूदा शेयरधारकों द्वारा कंपनी के 40,058,844 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। ओएफएस में जो प्रमोटर्स शेयर बेच रहे हैं, उनमें रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज लिमिटेड और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भी ओएफएस में भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें