भारत की सांस्कृतिक एकता दुनिया में एक मिसाल – अशोक बजाज 

0

रायपुर 18 अप्रैल 2023/

रायपुर / जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम रवेली, आमदी एवं परसदा में आयोजित रामायण सम्मेलन में शिरकत की तथा अपने संबोधन में कहा कि धर्मांतरण एवं मतांतरण के माध्यम से इन दिनों सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिश लगातार हो रहे हैं, इससे गांव गांव में अशांति और अराजकता का माहौल बन रहा है. इसे रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण तक पग पग नाप कर भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित की, भारत की सांस्कृतिक एकता दुनिया में एक मिसाल है. इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का परम कर्तव्य है. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पारसनाथ साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर, सरपंच चंद्रकांत सोनकर, अशोक अग्रवाल, प्रशांत ठाकुर, बहादुर अग्रवाल, रमाशंकर, राधेश्याम पटेल, पूर्णिमा हुलास साहू, जगदीश चंद्र साहू, गंगा राम साहू, सीताराम साहू, राजेश निषाद, जीवन साहू, मायाराम ध्रुव, संतोष वर्मा, गयाराम वर्मा, नकुल निषाद, दाऊलाल निषाद , पुनीत निषाद, खेमू सिन्हा, प्यारेलाल साहू, रामसिंह साहू, बाबूलाल साहू, सोनूराम साहू, हेमू राम बंजारे, हीरावन साहू, गणपत साहू, मनोहर साहू, मुकेश बंजारे, शालिग्राम सोनकर, रामेश्वर निषाद, रुपेश सिन्हा, गयाराम निषाद, छन्नू निषाद, चम्मन निषाद, नीलकंठ सोनकर, दूजराम सिन्हा, लीलाराम सोनकर, दुकलहा निषाद, तिलक निषाद, हेमलाल सोनकर, भूपेंद्र सोनकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *