Day: April 17, 2023

  • मुख्यमंत्री ने संत  कनक बिहारी दास के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया

    मुख्यमंत्री ने संत कनक बिहारी दास के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया

    भोपाल ,17 अप्रैल 2023 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में महाराज जी के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा भक्तों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

  • कृषि मंत्री  पटेल ने शोक व्यक्त किया

    कृषि मंत्री पटेल ने शोक व्यक्त किया

    भोपाल ,16 अप्रैल 2023 /
    किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के भतीजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मंत्री श्री पटेल ने आज मंत्री सुश्री ठाकुर के इंदौर निवास पहुँच कर उनके भतीजे श्री भारत भूषण ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिवार को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

  • अजा/अजजा उद्यमियों संबंधी मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाओं पर हुआ अमल

    अजा/अजजा उद्यमियों संबंधी मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाओं पर हुआ अमल

    भोपाल ,16 अप्रैल 2023 /
    अनुसूचित जाति और जनजाति के उद्यमियों के हित में राज्य शासन ने तीन ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल फरवरी में इन वर्गों के उद्यमियों को आगे लाने के लिए विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में 20 प्रतिशत भूखंड आरक्षित करने और प्र-ब्याजी एवं विकास शुल्क में 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की थी। साथ ही स्टार्ट अप को प्राप्त निवेश पर 18 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख की सहायता देने का निर्णय लिया था। एक अन्य निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश भंडार क्रय तथा सेवा उपार्जन में भी इन वर्गों के उद्यमियों से सामग्री क्रय करने में सर्विस सेक्टर में प्राथमिकता दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री श्री चौहान की इन घोषणाओं और निर्णयों पर एमएसएमई सचिव श्री पी. नरहरि ने आज आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों के लिए 20 प्रतिशत भूखंड का आरक्षण होगा तथा इन उद्यमियों को प्रब्याजी और विकास शुल्क में 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दिए जाने संबंधी एमएसएमई विभाग के औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 यथा संशोधित अक्टूबर 2022 में संशोधन किया गया है।

    सेबी से अधिमान्य संस्था से निवेश प्राप्त करने पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप्स को 18 प्रतिशत अधिकतम 18 लाख की सहायता प्राप्त करने का आदेश भी आज जारी किया गया। यह सहायता 4 चरणों में अधिकतम 72 लाख रूपये की सीमा में देय होगी। इस सहायता के लिए मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2022 में संशोधन किया गया है। इस सहायता के लिए इन वर्गों के उद्यमियों द्वारा प्रवर्तित स्टार्टअप में उनकी भागीदारी 51 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।

    इसी प्रकार एक अन्य आदेश अनुसार मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम एवं सेवा उपार्जन नियमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के स्वामित्व वाले उद्यमियों से सामग्री क्रय प्राथमिकता अनुसार सर्विस सेक्टर में भी सेवा के वार्षिक 25 प्रतिशत उपार्जन में से 4 प्रतिशत उपार्जन किया जाएगा।

  • भोपाल में शुरू हुई यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस

    भोपाल में शुरू हुई यूनेस्को सब रीजनल कॉन्फ्रेंस

    भोपाल ,16 अप्रैल 2023 /
    सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण, विकास और भविष्य की चुनौतियों पर मंथन करने यूनेस्को के दो दिवसीय उप-क्षेत्रीय सम्मेलन (सब-रीजनल कॉन्फ्रेंस) की शुरूआत सोमवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुई। राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया ने विभिन्न देश से आए प्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। श्री गोंटिया ने कहा कि सभी देशों के पारस्परिक सांस्कृतिक समन्वय से धरोहरों के संरक्षण और विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा। इससे सभी देशों में पर्यटन के साथ आर्थिक विकास होगा और देश की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

    यूनेस्को नई दिल्ली के ऑफिस-इन-चार्ज श्री हिचकील देलमिनी कॉन्फ्रेंस से वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय विरासतों के संरक्षण एवं विकास के लिए यह सम्मेलन महत्वपूर्ण है, जो विभिन्न देशों के विचारों का आदान-प्रदान करेगा। सभी देश, एक-दूसरे के नवाचारों से प्रेरणा लेते हैं।

    यूनेस्को नई दिल्ली की संस्कृति प्रमुख सुश्री जूनी हान ने वर्ल्ड हेरिटेज कन्वेंशन के 50 साल पूरे होने पर यूनेस्को की विरासत संरक्षण की पिछले 50 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने समावेशी, जन-केंद्रित और समग्र दृष्टिकोण वाली सांस्कृतिक विरासत की अवधारणा पर चर्चा की।

    प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को सहेजने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। प्रदेश में 3 यूनेस्को विश्व विरासत स्थल खजुराहो, भीमबेटका और साँची स्तूप है। साथ ही मांडू, ओरछा, सतपुड़ा नेशनल पार्क और भेड़ाघाट-लम्हेटाघाट को संभावित सूची में सम्मिलित किया गया है, जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है। श्री शुक्ला ने सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए सभी डेलिगेट्स का आत्मीय स्वागत किया। आयुक्त पुरातत्व श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

  • सरकार का संकल्प है पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही मिले सुविधाएँ  ऊर्जा मंत्री

    सरकार का संकल्प है पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही मिले सुविधाएँ ऊर्जा मंत्री

    भोपाल ,16 अप्रैल 2023 /
    सरकार का संकल्प है कि हर पात्र हितग्राही को घर के नजदीक ही शासन की योजनाओं का लाभ मिले। इस बात को ध्यान में रख कर उपनगर ग्वालियर में विकास यात्रा से घर-घर जाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के ईकेवायसी और फॉर्म भरने का कार्य भी किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात शहर के वार्ड-5 में निकली विकास यात्रा के दौरान कही।

    श्री तोमर ने विकास यात्रा के दौरान 3 करोड 38 लाख रूपये के विकास कार्यों की सौगातें दी। इनमें 2 करोड 30 लाख रूपये लागत के भूमि-पूजन एवं एक करोड 8 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

    ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आमजन से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर निराकरण भी कराया। उन्होंने शेष समस्याओं को समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान हुई नुक्कड़ सभाओं में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आमजन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ घर के नजदीक मिलें, इसके लिए प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में मोतीझील रोड एवं नाले का निर्माण कार्य जारी है। साथ ही विभिन्न कॉलोनियों में आज जिन सडकों का भूमि-पूजन किया गया है, उनका निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू हो जाएगा।

    10 जून से बहनों के खाते में आयेगें एक-एक हजार रूपये

    ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माताओं-बहनों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इस योजना में सभी पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएगें। योजना में आवेदन भरने का काम जारी है। एक भी बहन पंजीयन से छूट न जाए, इसके लिए सभी के घर के नजदीक ही पंजीयन शिविर लगाये जा रहे हैं।

  • मुख्यमंत्री ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पौध-रोपण किया

    भोपाल ,16 अप्रैल 2023 /
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अन्तर्गत चूरना जोन में बरगद, आम और पीपल के पौधे लगाए। क्षेत्र संचालक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री एल. कृष्णमूर्ति सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी पौध-रोपण में शामिल हुए।

  • मुख्यमंत्री श्री बघेल पंडरी ऑक्सीजोन में करेंगे शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

    मुख्यमंत्री श्री बघेल पंडरी ऑक्सीजोन में करेंगे शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

    रायपुर, 17 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को शाम के समय पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा ऑक्सीजोन के समीप पंडरी में शहीद नंदकुमार पटेल की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है। पंचधातु से निर्मित 400 कि.ग्रा. वजन इस प्रतिमा की ऊंचाई 9 फिट है। इस प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु आकर्षक रोशनी व्यवस्था के अलावा मिनी उद्यान भी तैयार किया गया है। बैठक व्यवस्था के साथ ही रेड सैण्ड स्टोन से इस स्थल को खूबसूरती दी गई है। इस कार्य की कुल लागत 80 लाख रूपए है।

    बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, मिलनसार व सामाजिक, राजनैतिक परिदृश्य में सदैव अपनी आभा बिखेरने वाले छत्तीसगढ़ के सपूत शहीद नंदकुमार पटेल जी का जन्म 08 नवंबर 1953 को रायगढ़ के ग्राम नंदेली में हुआ। मूलतः कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री पटेल के मन कर्म एवं वचन से ठेठ छत्तीसगढ़िया संस्कारों की झलक साफ दिखाई देती थी। गांव को खुशहाली, तरक्की व संसाधनों से जोड़ने उनके सद्प्रयासों की झलक न केवल उनके गांव नंदेली, बल्कि हर उस अंचल में दिखाई देती है, जहां श्री पटेल अपने आत्मीय व्यवहार कुशलता के बीच पहुंचते रहे। गांव के सरपंच से केबिनेट मंत्री और अन्य सभी उच्च आसीन पदों को सुशोभित करते हुए उन्होंने अपनी ईमानदारी, परिश्रम व सहजता से हमेशा पद का मान बढ़ाया।

    श्री पटेल खरसिया विधानसभा से 05 बार विधायक निर्वाचित हुए। अविभाजित मध्यप्रदेश के मंत्रीमंडल में आप सम्मानित सदस्य रहें एवं छत्तीसगढ़ गठन के उपरांत राज्य के प्रथम गृह मंत्री होने का गौरव आपको प्राप्त है। समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का परम लक्ष्य लेकर श्री पटेल सदैव राजनैतिक व सामाजिक रूप से अत्यधिक प्रतिष्टित रहें। 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में श्री पटेल शहीद हुए।

  • भेंट मुलाक़ात उत्तर रायपुर विधानसभा: मल्टीलेवल पार्किंग में शुरू होगा बी.पी.ओ. सेंटर, मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

    भेंट मुलाक़ात उत्तर रायपुर विधानसभा: मल्टीलेवल पार्किंग में शुरू होगा बी.पी.ओ. सेंटर, मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

    रायपुर 17 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल रायपुर शहर में 500 सीटर बीपीओ सेंटर स्थापित करने के लिए भूमिपूजन करेंगे। लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से यह बीपीओ सेंटर कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पाचवें तल पर शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल की सोच के अनुरूप इस बी.पी.ओ. सेंटर की स्थापना रायपुर के युवाओं को उन्नत व आधुनिक सुविधाओं के जरिए आत्मनिर्भरता प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस बी.पी.ओ. के जरिए कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसाय  से युवा जुड़ सकेंगे।

     


    सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक बी.पी.ओ. सेंटर की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जहां कार्य करते हुए कम लागत पर बेरोजगार व महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त कर रहें युवाओं को पूरी दुनियां से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले। कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी। रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को  इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे। प्रतिस्पर्धा के दौर में सीमित संसाधनों के कारण यहां कें युवा रोजगार से वंचित हो जाते थे। अब रायपुर में बीपीओ सेंटर खुल जाने से ऐसे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सेंटर के मार्फत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और वाणिज्यिक सेवा संस्थानों से जुड़कर स्थानीय युवाओं की रोजगार और विकास में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके साथ ही नई तकनीकों के उपयोग से विभिन्न कंपनियों में संपर्क होने से युवाओं का संवाद कौशल भी बढ़ेगा, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

  • बस्तर सांसद और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

    बस्तर सांसद और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

    रायपुर, 17 अप्रैल 2023/छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा जगदलपुर में दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बस्तर सांसद श्री दीपक बैज और हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने शनिवार को जगदलपुर में दस दिवसीय हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामोद्योग मंत्री गुुरू रूद्रकुमार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा हस्तशिल्प एवं हाथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन जगदलपुर के मैथोडिस्ट मैदान लाल चर्च के सामने कलेक्टर कार्यालय के पास किया जा रहा है।

    यह दस दिवसीय प्रदर्शनी 15 से 24 अप्रैल तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं माटीशिल्पियों द्वारा 80 स्टॉलों के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित सामग्री और वस्त्रों की भव्य प्रदर्शनी-सह-विक्रय किया गया है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ढोकरा शिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, कालीन, छिंद कांसा एवं कौड़ी शिल्प के साथ-साथ कोसा साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों का विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।

    इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों, कारीगरों और बुनकरों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर इंद्रावती बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, सभापति नगर निगम जगदलपुर श्रीमती कविता साहू और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य: बालोद जिला   शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बना

    सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण कार्य: बालोद जिला  शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने वाला राज्य का पहला जिला बना

    रायपुर, 17 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार के विशेष प्राथमिकता वाले सामाजिक ,आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को 16 दिनों की अवधि में शत-प्रतिशत पूरा करने वाला बालोद जिला छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया है।

        गौरतलब है कि बालोद जिला मात्र 16 दिनों की अवधि में राज्य के द्वारा दिये गए 1 लाख 62 हजार के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमन्त ठाकुर, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्य की सतत मॉनिटरिंग के साथ साथ प्रगणकों के बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई।