नारायणपुर : पीएम स्वनिधि योजना के तहत् डिजिटल लेन देन का दिया गया प्रशिक्षण

0

नारायणपुर15 अप्रैल 2023/

नगरपालिका परिषद द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम स्वनिधि योजना लॉकडाऊन के समय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत छोटे दुकानदार फेरी वाले, रेहड़ी वाले छोटे व्यापारी सभी को 10 हजार रूपये तक का ऋण ले सकते हैं यह ऋण एक वर्ष की अवधि में मासिक किश्त चुकाना होता है इस लोन के लिए कोई जमानत राशि नहीं देनी पड़ती हैं और प्रत्येक वर्ष में 10 हजार से 20 हजार तथा 50 हजार तक का ऋण ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सभी वेन्डरों को डिजिटल लेन-देन हेतु कैशलेस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 21 मार्च 2023 को स्थान नगरपालिका परिषद् नारायणपुर में 50 वेन्डरों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था। इस प्रशिक्षण में वेन्डरों को क्युआर कोड का उपयोग डिजिटल लेन-देन की सुविधाए, लोन एवं रिपेमेंट की जानकारी, क्युआर कोड से व्यक्तिगत व्यवसाय में होने वाले लाभ के बारे में डिवीजनल मैनेजर फोन पे श्री राकेश द्वारा जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण सत्र में लगभग 25 वेन्डरों को क्युआर कोड वितरण कर बैंक के खाते से लिंक किया गया। कई ऐसे वेन्डर थे जिनके पास पहले से ही फोन पे का उपयोग किया जाता था। उन्हें क्युआर कोड नहीं दिया गया, परन्तु फोन पे से होने वाले फ्राड से बचाव एवं डिजिटल लेन-देन के दौरान सावधानियों रखने संबंधित जानकारी दी गई। कुछ वेन्डरों का फोन नंबर बैंक से लिंक न होने के कारण उन्हें क्युआर कोड नहीं दिया जा सकता परन्तु उन्हे जानकारी दी गई कि अपना फोन नंबर बैंक से लिंक कराये तथा आगामी प्रशिक्षण में पुनः उपस्थित होने हेतु कहा गया। ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण समय-समय पर निरंतर किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अजय राय, सुश्री शर्मिला सरकार, श्रीमती पदमा देवांगन उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *