गुरु बालकदास ने समाज को अनुशासन व एकता का पाठ पढ़ाया – मंत्री डहरिया

0

रायपुर 13 अप्रैल 2023/
  गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित महान प्रतापी राजा व गुरु घासीदास जी के द्वितीय सुपुत्र गुरु बालकदास जी की 163 वी. बलिदान दिवस पर प्रदेश भर से आये सतनामी समाज के लोगों ने राजधानी पहुंच कर “शहीद स्मारक भवन” में आयोजित कार्यक्रम में उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज के कलाकारों ने मंगल भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का बखान किया।
 कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री मान. डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि गुरु बालकदास जी ने मानव समाज के बीच संगठन ,अनुशासन व एकता का पाठ पढ़ाया जिसे समाज सदैव याद करता रहेगा। आज समाज संगठित व सुव्यवस्थित रुप से संचालित हो रही है वह गुरु जी की ही देन है।
 कार्यक्रम को रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा जी ,व प्रो. डी.एन. खुटे ने भी संबोधित किया।
500 भंडारी, साटीदार व राजमंहतो का हुआ सम्मान..
 गुरु बालकदास जी ने हीं गांव- गांव में सामाजिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए भंडारी, साटीदार, छडीदार, राजमंहत, अखाड़ा दल आदि का पद सृजित किया था उसी के अनुरूप वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं छ.ग. के 500 से भी अधिक भंडारी, साटीदार, राजमहंत व अखाड़ा दल प्रमुखों को साल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
बलिदानी राजा गुरु बालकदास  फिल्म का ट्रेलर दिखाकर कलाकारों का किया सम्मान..
 फिल्म डायरेक्टर डॉ.जे.आर. सोनी द्वारा निर्मित बड़े पर्दे पर शीघ्र रिलीज़ होने जा रहे  बलिदानी राजा गुरु बालकदास  फिल्म के 10 मिनट का ट्रेलर बड़े एलईडी. स्क्रीन पर दिखाकर उसमें भूमिका निभा रहे सभी मुख्य 25 कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुजी की लगातार जयघोष होती रही।
 कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमती शकुन डहरिया, अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डॉ.जे.आर.सोनी, डी.एस. पात्रे, पार्षद सुंदर लाल जोगी, चेतन चंदेल, आर.के. पाटले, प्रकाश बन्दे, टिकेंद्र बघेल, कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरेना, पं. अंजोरदास बंजारे, उतित भारद्वाज, सुखनंदन बंजारे, घासीदास कोसले, मानसिंह गिलहरे, नंदू मारकंडे, मनीष कोसरिया, बाबा डहरिया, गुलाब महिलांग, प्रेम बघेल, मन्नूलाल चेलक, बुद्धेश्वर बघेल, खेदु बंजारे, छगनलाल सोनवानी, आशाराम लहरे, राधेश्याम घृतलहरे, विवेक चांदने ,मनमोहन कुर्रे, हेमंत कुर्रे, प्रेम सोनवानी, सनत गिलहरे, उत्रसेन गहिरवारे, रमेश चंदेल, ईश्वर बारले, प्रेम राय, चंपादेवी गेदले, पुष्पा पाटले, उषा बारले, गिरिजा पाटले ,अनीता भतपहरी, सुशीला सोनवानी, अनीता गुरूपंच, अमरौतिन भतपहरी, शशिबाला सोनकेवरें, धनेश्वरी डांडे,आशा पात्रे, दुर्गा गेंदले, द्रोपति जोशी, संगीता पाटले, ममता कुर्रे, संगीता बालकिशोर ,सरस्वती राघव, राजेश्वरी चांदने, जमुनावती बंजारा ,किरण अनंत, गोंदा बारले, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
सादर सूचनार्थ.. जय सतनाम..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *