Month: April 2023

  • मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल

    मुख्यमंत्री अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल

     

    रायपुर, 30 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 1 मई को राजधानी रायपुर में श्रमिक सम्मेलन और कांकेर में आयोजित कर्मा महोत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर आयोजित ‘श्रमिक सम्मेलन‘ कार्यक्रम में शामिलhttps://www.instagram.com/p/Crqk1UItWff/?igshid=YmMyMTA2M2Y= होंगे।https://www.instagram.com/p/Crqk1UItWff/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • मिसाइल  विमान और बारूद  चीन से युद्ध का खतरा

    मिसाइल विमान और बारूद चीन से युद्ध का खतरा

    ताइपे , 30 अप्रैल 2023 /
    चीन से बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका ने ताइवान को हथियारों से पाटना शुरू कर दिया है। दरअसर, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि चीन कभी भी ताइवान पर आक्रमण कर सकता है। इसके लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अब पहले की तरह इंतजार के मूड में नहीं है। यही कारण है कि अमेरिका चौकन्ना है और चीन को कोई भी चाल चलने का मौका नहीं दे रहा है। इस बीच अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सांसद ताइवान में अमेरिकी गोला-बारूद के उत्पादन और हथियारों के हस्तांतरण में तेजी लाने का प्रस्ताव करने के लिए तैयार हैं। इसमें ताइवान को लड़ाकू विमानों ने पुर्जे, मिसाइलें, रॉकेट और दूसरे डिफेंस सिस्टम शामिल हैं। जो बाइडेन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ताइवान पर आक्रमण की सूरत में अमेरिकी फौज चीन के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतरेगी।

    अमेरिकी संसद में विधेयक पेश करने की तैयारी

    डिफेंस न्यूज के अनुसार, अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच सामरिक प्रतिस्पर्धा पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की चयन समिति ने इस साल के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) में ताइवान का समर्थन करने वाले प्रावधानों को शामिल करने की योजना बनाई है। हाउस कमेटी के अध्यक्ष माइक गैलाघेर ने कहा कि हम प्रस्तावों की एक सीरीज पर आम सहमति प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर हमें समर्थन मिला तो सभी प्रस्तावों को एनडीएए में इस साल शामिल कर लिया जाएगा। गैलाघेर ने कहा कि प्रस्ताव चीन और ताइवान के बीच संघर्ष को देखते हुए एक टेबलटॉप वॉरगेम के दौरान सीखे गए सबक से तैयार किए जाएंगे।

  • अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बने सुल्तान अल-नेयादी

    अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बने सुल्तान अल-नेयादी

    अबू धाबी , 30 अप्रैल 2023 /
    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले पहले अरब नागरिक बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) से बाहर उनकी ऐतिहासिक चहलकदमी लगभग सात घंटे तक चली। अल-नेयादी ने नासा के फ्लाइट इंजीनियर स्टीफन बोवेन के साथ अंतरिक्ष में चहलकदमी की। इस दौरान, दोनों ने कई कार्यों को सफलतापूर्व अंजाम दिया, जिनमें पावर केबल को क्रमबद्ध करना भी शामिल था। चहलकदमी से पहले अल-नेयादी और बोवेन दो घंटे की ‘ऑक्सीजन पर्जिंग’ की प्रक्रिया से गुजरे, जिसके तहत उनके शरीर में ऑक्सीजन गैस का प्रवाह किया गया और नाइट्रोजन गैस बाहर निकाली गई, ताकि शून्य गुरुत्वाकर्षण में उन्हें कोई खतरा न हो। इसके बाद, वॉरेन होबर्ग और फ्रैंक रुबियो ने स्पेससूट पहनने में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की मदद की, जो अपने आप में एक बड़ा काम है।
    स्पेस में पूरे होने वाले हैं दो महीने
    अल-नेयादी और बोवेन को स्पेससूट और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहनने में एक घंटे का वक्त लगा। दोनों को आईएसएस के बाहर अत्यधिक ऊंचाई पर चहलकदमी के दौरान दो प्रमुख चुनौतियों-विकिरण और अत्यधिक तापमान का सामना पड़ा। दो मार्च को फ्लोरिडा के केप केनवेरल से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाले अल-नेयादी जल्द ही अंतरिक्ष में दो महीने का समय पूरा करने वाले हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने दूसरे महीने में अल-नेयादी ने कई प्रयोग किए हैं।

  • कर्नाटक में मछुआरों ने राहुल गांधी को भेंट की मछली, प्रचार के समय नहीं किया मंदिर में प्रवेश

    कर्नाटक में मछुआरों ने राहुल गांधी को भेंट की मछली, प्रचार के समय नहीं किया मंदिर में प्रवेश

    बेंगलुरु , 30 अप्रैल 2023 /
    कर्नाटक में चुनाव की सरगर्मियां तेज है। सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जमकर रैलियां कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि मछली छूने के बाद राहुल ने एक मंदिर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता इस वीडियो को शेयर कर राहुल की तारीफ कर रहे हैं।

    दरअसल उडुपी में एक जनसभा के दौरान मछुआरा समुदाय के साथ राहुल की मुलाकात हुई। अभिवादन के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें इंडो-पैसिफिक किंग मैकेरल (अंजल मछली) भेंट की थी। राहुल ने इसे स्टेज में खड़े दूसरे नेता को सौंप दी और मछुआरा समुदाय का धन्यवाद किया।
    मंदिर के बाहरी हिस्से से प्रार्थना की

    इसके बाद राहुल को महालक्ष्मी मंदिर लाया गया जहां उन्होंने प्रवेश करने से इनकार कर दिया और परिसर के बाहरी हिस्से से प्रार्थना की। वीडियो में मंदिर के पुजारी को राहुल यह बताते दिख रहे हैं कि उन्होंने एक मछली को छुआ है।
    इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ गुरुवार की शाम समुद्री भोजन (सी फूड) का आनंद किया। इसकी तस्वीरें कांग्रेस ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की। तस्वीरों में राहुल के साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पार्टी के दूसरे नेता दिखाई दे रहे हैं।

  • विपक्ष का रोडमैप सत्ता हथियाना, हमारा विकास है कर्नाटक के रण में मोदी ने दिया विजय मंत्र

    विपक्ष का रोडमैप सत्ता हथियाना, हमारा विकास है कर्नाटक के रण में मोदी ने दिया विजय मंत्र

    बेंगलुरु , 29 अप्रैल 2023 /
    कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी पूरी तरह से कांग्रेस पर निशाना साधते दिखे। पीएम ने कहा कि विपक्ष का रोडमैप जहां सत्ता हथियाना है लेकिन हमारा रोडमैप विकास करना है। पहले की सरकारों ने केवल भ्रष्टाचार करने का काम किया। कांग्रेस ने कभी चाहा ही नहीं कि विकास हो। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने कर्नाटक में लगातार विकास करने का काम किया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि अगर बूथ जीतेंगे तो चुनाव भी जीतेंगे।
    कांग्रेस की मुफ्त रेवड़ी पर मोदी का वार
    कुछ तात्कालिक चुनौतियों से निपटने के लिए देश के गरीब परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है और ये सरकार का दायित्व है। कोरोना के समय हमें जरूरत लगी तो हमने मुफ्त वैक्सीन दिया देश को… क्योंकि जान बचानी थी। मुफ्त राशन देने की जरूरत पड़ी तो दिया गया क्योंकि देश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। लेकिन देश को आगे बढ़ाना है तो हमें इस रेवड़ी कल्चर से मुक्त होना ही पड़ेगा।
    सरकार चलाने का बताया तरीका
    पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया। इसको हासिल करने के लिए वे शाम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की, आने वाले पीढ़ियों की, कनार्टक के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। मुफ्त की रेवड़ी की राजनीति की वजह से कई राज्य बेतहाशा खर्च अपनी दलगत भलाई के लिए कर रहे हैं। राज्य डूबते चले जा रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों का भी ये खा जा रहे हैं। देश ऐसे नहीं चलता, सरकार ऐसे नहीं चलती।

  • गाजियाबाद की प्रिंसिपल ने किया 15,000 करोड़ का घोटाला, जानिए कैसे लगाया लाखों निवेशकों को चूना

    गाजियाबाद की प्रिंसिपल ने किया 15,000 करोड़ का घोटाला, जानिए कैसे लगाया लाखों निवेशकों को चूना

    नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
    नए जमाने की इकॉनमी में फ्रॉड का तरीका भी बदल गया है। गाजियाबाद की एक महिला प्रिंसिपल ने ऐप बेस्ड मोटरसाइकिल टैक्सी के नाम पर लाखों निवेशकों को 15,000 करोड़ रुपये का चूना लगाया। नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ में लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के नाम पर यह फ्रॉड किया गया। इसके लिए उसने बाकायदा एक कंपनी बनाई और बिजनस को फाइनेंस करने के लिए भी शानदार प्लान बनाया। उसका प्लान इतना अच्छा था कि लाखों निवेशक इसमें फंस गए लेकिन आखिरकार यह भी एक पोंजी स्कीम निकली। आज यह महिला उत्तर प्रदेश में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल हैं और सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है।

    दीप्ति बहल नाम की यह महिला बागपत के एक कॉलेज में प्रिंसिपल थी और गाजियाबाद के लोनी में रहती थी। उसके पति संजय भाटी और परिवार के सदस्यों ने 2010 में ग्रेटर नोएडा में एक रियल एस्टेट कंपनी बनाई थी। गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (GIPL) नाम की इस कंपनी में दीप्ति भी डायरेक्टर थी। हालांकि दावा किया जा रहा है कि उसने 2017 में रिजाइन दे दिया था। उसी साल कंपनी ने बाइक टैक्सी बिजनस बाइक बॉट (Bike Bot) की शुरुआत की। बाइक बॉट स्कीम में कस्टमर्स ने उनके निवेश पर भारी रिटर्न का वादा किया गया था। निवेशकों से एक बाइक के लिए 62,100 रुपये जमा करने को कहा गया था।

  • हिंडनबर्ग-अडानी विवाद: बहुत पेचीदा मामला है सेबी ने जांच के लिए कोर्ट से मांगा और समय

    हिंडनबर्ग-अडानी विवाद: बहुत पेचीदा मामला है सेबी ने जांच के लिए कोर्ट से मांगा और समय

    नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
    मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) पर लगे आरोपों की जांच को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और छह महीने का समय मांगा है। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इस पर काफी हंगामा मचा था। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दो महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था। इसकी डेडलाइन दो मई को खत्म हो रही है। सेबी ने इस जांच को पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से कम से कम छह महीने का और समय मांगा है। शनिवार को मार्केट रेगुलेटर ने इस बारे में कोर्ट से अनुरोध किया।

    सेबी ने कोर्ट से कहा कि इस तरह के संदिग्ध ट्रांजैक्शंस की जांच के लिए उसे कम से कम 15 महीने का समय लगता है लेकिन उसकी कोशिश इसे छह महीने में पूरा करने की रहेगी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जिन 12 संदिग्ध ट्रांजैक्शंस की बात कही गई है, वे पहली नजर में काफी कॉम्प्लैक्स लगती हैं। इनकी गहराई से जांच की जरूरत है। इसलिए सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए कम से कम छह महीने और समय देने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में एक छह सदस्यीय पैनल का भी गठन किया था। इसे देश के इनवेस्टर प्रोटेक्शन फ्रेमवर्क की जांच करने को कहा गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आई थी। इस बारे में एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह कमेटी बनाई थी।

  • इन गर्मियों में छूटेगा कोकाकोला और पेप्सी का पसीना! मुकेश अंबानी ने बनाया ठोस प्लान

    इन गर्मियों में छूटेगा कोकाकोला और पेप्सी का पसीना! मुकेश अंबानी ने बनाया ठोस प्लान

    नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
    देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने पिछले साल कैंपा कोला ब्रांड को 22 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब कंपनी इसे पूरे देश में उतारने की तैयारी में है। रिलायंस ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) ने अगले दो-तीन हफ्ते में इसे पूरे देश में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बॉटलिंग ऑपरेशंस को बढ़ाने कि लिए नए पार्टनर्स के साथ बातचीत चल रही है। साथ ही फ्रूट बेस्ड ड्रिंक्स, सोडा, एनर्जी और जीरा ड्रिंक में भी उतरने की योजना है। कैंपा ने हाल में जीरो शुगर वेरिएंट का 200 मिली का कैन 20 रुपये में उतारा था। कोकाकोला और पेप्सी जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कैंपा ने उनके मुकाबले कम कीमत रखी है। यानी आने वाले दिनों में कोकाकोला और पेप्सी को रिलायंस की तरफ से और कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी। अभी कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोला, लेमन और ओरेंज वेरिएंट्स के साथ कैंपा बेच रही है। कंपनी ने तमिलनाडु की कंपनी एशियन वेबरेजेज के साथ मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है। यह कंपनी ट्रू और यू टू ब्रांड्स के मिल्क शेक और फ्रूट डिंक्स बनाती है। साथ ही कंपनी ने चेन्नई की कंपनी काली एरेटेड वाटर वर्क्स के साथ भी हाथ मिलाया है। जालान फूड प्रॉडक्ट्स पहले ही आंध्र प्रदेश और राजस्थान प्लांट्स में कैंपा की बॉटलिंग कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एशियन वेबरेजेज और काली एरेटेड के साथ पार्टनरशिप से आरसीपीएल को साउथ के मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का मौका मिलेगा। अभी कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करने के लिए इन फैसिलिटीज का इस्तेमाल करेगी। साथ ही कंपनी कैंपा की रेंज बनाने के लिए गुजरात की Sosya Hajoori Beverages की फैसिलिटी का भी यूज करेगी। इस कंपनी में रिलायंस की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। जिन मार्केट्स में कंपनी का कोई बॉटलिंग पार्टनर नहीं है, वहां वह अपना बॉटलिंग प्लांट लगा सकती है।

  • अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड

    अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड

    नई दिल्ली , 29 अप्रैल 2023 /
    अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।
    अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।
    अमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।

    हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।

  • सबके विकास के लिये संकल्पित सरकार  गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

    सबके विकास के लिये संकल्पित सरकार गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

    भोपाल, 29 अप्रैल 2023 /
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम में सहरिया जनजाति के हितग्राहियों को मुर्रा भैंस प्रदाय की। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सहरिया जनजाति के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने 10 हितग्राहियों को एक-एक लाख रूपये की कीमत वाली मुर्रा भैंस प्रदान की। हितग्राहियों को 90 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्रदान की गई है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण और विकास के लिये संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

    मंत्री डॉ. मिश्रा दतिया में आयोजित सेन समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज को अपने कार्य एवं व्यवसाय पर गर्व करना चाहिए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने समाज के लोगोंं की माँग पर सामुदायिक हॉल निर्माण की घोषणा की।

    गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार सुबह राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये।

    दतिया में 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम

    गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया में आगामी 10 से 14 अगस्त तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 9 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकलेगी।