केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने आँचल कुंड धाम में पूजन किया

0

भोपाल, 25 फरवरी 2023 /
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान तहसील हर्रई में श्री दादा धूनी वाले दरबार आँचल कुंड धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भुमकाओं और शिष्यों का सम्मान भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने भी आँचलकुण्ड धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिये मंगल कामना की। माँ नर्मदा के अनन्य पुजारी परिक्रमावासी एवं नागा साधुओं के गुरू श्री गौरी शंकर महाराज के शिष्य श्री केशवानन्द महाराज, हरिहर भोले भगवान साईंखेड़ा धाम के शिष्य श्री कंगालदास महाराज एवं शिष्य श्री रतनदास जी महाराज के समाधि-स्थल पर चादर चढ़ाई। उन्होंने इस पावन स्थल पर “भज लो दादा जी का नाम, भज लो हरिहर जी का नाम” का भी कीर्तन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर में विगत तीन पीढ़ियों से प्रज्ज्वलित धूनी में हवन किया। उन्होंने श्री रतनदास महाराज के ज्येष्ठ सुपुत्र श्री सुखरामदास महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री का श्री सुखरामदास महाराज ने पारंपरिक रूप से तैयार छींद का मुकुट पहना कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्री दादा धाम परिसर में उनके शिष्यों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार सभी इंतज़ाम किए जाएंगे। ग्राम आँचल कुण्ड में सिंचाई व्यवस्था के लिये टीम गठित कर सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट के अनुरूप बाँध बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के निराकरण के लिए भी कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में मृदंग, बाजा, ढोल और शहनाई बजा कर स्वागत किया गया। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *