मुख्यमंत्री से सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात


रायपुर, 23 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में संसदीय सचिव श्री कुंवरसिंह निषाद के नेतृत्व में सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन (छत्तीसगढ़ संत संगठन) के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कबीर शोध संस्थान की स्थापना की घोषणा करने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संत संगठन के अध्यक्ष श्री रविकर साहेब, सचिव संत श्री घनश्याम साहेब जी, संत श्री बलवान साहेब जी, संत श्री क्षेमेंद्र साहेब जी, संत श्री पुराण साहेब जी, संत श्री हेमेंद्र साहेब जी, संत श्री गुरुपालन साहेब जी, संत श्री शोधकर साहेब जी और संत श्री बोधकर साहेब जी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के द्वारा कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ संत संगठन की मांग पर नया रायपुर में वृहद कबीर शोध संस्थान स्थापना की घोषणा की गई थी।

संत श्री रविकर ने बताया कि कबीर शोध संस्थान में कबीर साहब के जीवन दर्शन पर म्यूजियम तैयार कर मूर्ति के रूप में दिया जाएगा, साथ ही कबीर साहेब की मूल रचना बीजक को शिलालेख किया जाएगा। इस शोध संस्थान में मेडिटेशन हाल, वाचनालय ग्रंथालय, सभा सत्संग हाल के साथ ही कबीर स्तंभ, उद्यान, कबीर सरोवर आदि बनाए जाएंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *