मुख्यमंत्री के साथ इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया

0

भोपाल, 21 फरवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, आँवला, गुलमोहर, गूलर, जामुन और कदंब के पौधे रोपे। वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा तथा खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी साथ थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन अध्यक्ष श्री लुचिआनो रॉसी, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री रणिंदर सिंह, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री के. सुल्तान सिंह और चीफ कोच श्री मनझेर सिंह ने भी पौध-रोपण किया।

टेलीविजन चेनल स्वदेश न्यूज के श्री अजय त्रिपाठी ने पत्नी श्रीमती सुमन त्रिपाठी, पुत्र श्री रजत त्रिपाठी के साथ अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ शाजापुर जिले के ग्राम ढावलाधीर के बालक श्री देवराज ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके पिता श्री चुन्नीलाल मेवाड़ा और माता श्रीमती सुनीता मेवाड़ा साथ थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर बालक देवराज का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था। बालक देवराज द्वारा अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बालक देवराज के स्वस्थ, प्रसन्न और यशस्वी जीवन की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *