भोपाल, 20 फरवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजकीय विमानतल पर इक्सोरा का पौधा रोपा। उद्यानों में लगाए जाने वाला यह लोकप्रिय सजावटी पौधा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 19 फरवरी 2021 को लिए गए प्रतिदिन पौध-रोपण के अपने संकल्प के अनुसार हर रोज़ पौधा लगा रहे हैं। साथ ही प्रदेशवासियों को अपने जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और परिजन की स्मृति में पौध-रोपण के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल से प्रदेश में कई सामाजिक संगठन भी पौध-रोपण के लिए सक्रिय हुए हैं। परिणामस्वरूप प्रदेश में पौध-रोपण गतिविधियाँ और लगाए गए पौधों की देखभाल के कार्य में लगातार जन-भागीदारी बढ़ रही है।
Day: March 20, 2023
-
मुख्यमंत्री ने राजकीय विमानतल पर पौध-रोपण किया
-
ओलावृष्टि से निर्मित संकट में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री
भोपाल, 20 फरवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से निर्मित संकट में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूर्ण कर किसानों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाएगी। सर्वे के लिए राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों के संयुक्त दल गठित किए गए हैं। सर्वे में कोई लापरवाही न हो, सर्वे ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ हो और प्रत्येक प्रभावित किसान को राहत मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी किसान का खेत सर्वे से न छूटे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह निर्देश निवास कार्यालय में हुई बैठक में दिए। प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस वर्चुअली शामिल हुए।किसानों को राहत राशि के साथ फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वे के साथ ही प्रभावित किसानों और उन्हें हुए नुकसान की सूची पंचायतों में चस्पां की जाए। किसानों की ओर से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर पूरी संवेदना और पारदर्शिता के साथ नुकसान का आंकलन किया जाए। किसानों को राहत राशि के साथ अद्यतन तकनीक से किए गए क्रॉप कटिंग एक्सपरिमेंट के आधार पर फसल बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को समय रहते नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे के समानांतर ही फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इससे आरबीसी 6-4 में दी जाने वाली तात्कालिक राहत की राशि और फसल बीमा योजना का सहारा किसानों को मिल सकेगा। फसलों के नुकसान के अलावा पशुहानि के लिए बढ़ी हुई राशि के अनुरूप राहत प्रदान की जाएगी।
51 तहसीलों के 520 ग्रामों में फसल प्रभावित होने की प्रारंभिक सूचना
बताया गया कि प्रभावित जिलों की 51 तहसीलों के 520 ग्रामों में 38 हजार 900 कृषकों की 33 हजार 758 हेक्टेयर फसल प्रभावित होने की प्रारंभिक सूचना प्राप्त हुई है। प्रदेश के 12 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मृत्यु हुई हैं। मौसम विभाग द्वारा 16 से 19 मार्च के दौरान प्रदेश के समस्त संभागों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और वर्षा की चेतावनी जारी की गई थी। नर्मदापुरम, शहडोल, जबलपुर, चंबल, उज्जैन, सागर, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और भोपाल संभाग के जिलों में 17 और 18 मार्च को वर्षा दर्ज की गई। मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी और शहडोल जिलों में 19 मार्च को वर्षा दर्ज की गई। कुल 20 जिलों में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है।
-
वीरांगना रानी अवंतिबाई ने मातृ-भूमि के लिए बलिदान दिया- मुख्यमंत्री
भोपाल, 20 फरवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वीरांगना रानी अवंतिबाई ने अपने अस्तित्व के लिए संपूर्ण क्षमता से लड़ते हुए मातृ-भूमि के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने वर्ष 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष कर युद्ध कौशल, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रानी अवंतिबाई द्वारा जबलपुर, मण्डला और डिंडोरी क्षेत्रों में किए गए युद्धों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी रानी अवंतिबाई, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह और जनजातीय जननायकों को याद रखे, इसके लिए पाठ्यक्रमों में भी इनकी वीरगाथाएँ शामिल की जाएगी। साथ ही वीरांगना रानी के प्रतिमा स्थल मनकेड़ी में उनका भव्य स्मारक और पार्क बनाया जाएगा। स्मारक में रानी अवंतिबाई की वीरगाथाएँ भी उकेरी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जबलपुर जिले के बरगी के मनकेड़ी में वीरांगना रानी अवंतिबाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं वीरांगना अवंतिबाई की जन्म-स्थली पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने वीरांगना की शौर्य गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि अंग्रेज अधिकारी और प्रमुख इतिहासकार भी उनके रणनीतिक कौशल की प्रसंशा करते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत उत्सव में वीर शहीदों और जनजातीय जननायकों के स्मारक बनाये जा रहे हैं। साथ ही मध्यप्रदेश में भी स्मारक बनाने का क्रम जारी है। उन्होंने स्वतंत्रता समर के दौरान अपने बलिदान से देश की आज़ादी में अमूल्य योगदान देने वाले महापुरूषों और क्रांतिकारियों को मंच से याद किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रानी अवंतिबाई सागर परियोजना में ज़्यादा से ज्यादा गाँव तक सिंचाई के लिए पानी पहुँचाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इसके लिये प्रोजेक्ट बनाकर तत्काल सर्वे के निर्देश जारी किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा निरन्तर बढ़ रहा है। एक समय मात्र साढ़े 7 लाख हेक्टयर में सिंचाई होती थी, जिसे बढ़ा कर 45 हजार हेक्टेयर तक ला दिया गया है। आगामी 2 सालों में यह बढ़ कर 65 लाख कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के खेतों की प्यास बुझाने के लिये चौतरफा प्रयास जारी हैं।
-
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति मुख्यमंत्री
भोपाल, 20 फरवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्रांति हो रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में आरक्षण, आजीविका मिशन और संबल जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिनसे न केवल महिलाओं का समग्र विकास होगा, अपितु समाज में उनका मान-सम्मान और आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बहनों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किये। प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन किया और पुष्प-वर्षा कर बहनों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री को बहनों ने राखी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में दीदी कैफे संचालित करने वाली बहन अंजली चौरे को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी जिंदगी का उद्देश्य बहनों का कल्याण है। बहनों के होठों पर हँसी हो, तो भाई की जिंदगी सफल है। मध्यप्रदेश में नारियों का सम्मान सर्वोच्च है। बहनें किसी भी प्रकार का अन्याय सहन न करें, तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है। बहन-बेटियों की शादी की चिंता न करें, शिवराज मामा उनकी शादी कराएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले मैं और मेरी पत्नी मिल कर गरीब बेटियों की शादी करवाते थे। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की। पिछली सरकार ने इस योजना का लाभ किसी को नहीं दिया। अब हमने निर्णय लिया है कि इस योजना में 50 हजार की राशि का चेक बेटियों को और 6 हजार रूपये आयोजक संस्था को दिये जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों को अभिशाप के स्थान पर वरदान बनाया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी के जन्म लेते ही उसके नाम पर 30 हजार रूपये जमा करवा दिए जाते हैं, जिससे समय-समय पर उसे पढ़ाई आदि के लिए राशि मिलती रहे। आज मध्यप्रदेश में 44 लाख 50 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ हैं। बेटियों की पढ़ाई और उच्च शिक्षा की फीस भी मामा भरवाता है।
-
रील्स बनाने कॉलेज की छत पर चढ़ा छात्र, गिरने से मौत
रायपुर 20 मार्च 2023\ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के लिए कॉलेज की छत में चढ़े छात्र की गिरने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को यहां सरकंडा थाना क्षेत्र के विज्ञान महाविद्यालय की छत से गिरने से छात्र आशुतोष साव (20) की मौत हो गई.
-
दिल्ली के बिजनेसमैन और उसके दोस्तों पर होटल में बाउंसरों ने किया हमला
नई दिल्ली20 मार्च 2023\ जनपथ इलाके के एक पांच सितारा होटल में बाउंसरों ने 29 वर्षीय एक व्यवसायी और उसके दोस्त पर कथित तौर पर हमला किया. इस घटना के एक कथित वीडियो में, बाउंसर पुरुषों के एक समूह के पास आते हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों पक्षों में मारपीट हो रही है. बाउंसर पीड़ितों को पीटते, घूंसे और लात मारते भी दिख रहे हैं. पुलिस ने कहा कि प्रतिष्ठान में प्रवेश करने को लेकर पीड़ित और उसके दोस्त की होटल के एक क्लब के बाहर बाउंसरों से बहस हो गई.
-
सराय काले खां में बैग में लाश के टुकड़े मिलने के मामले की जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली,20 मार्च 2023\ पुलिस को सराय काले खां इलाके में एक महिला की टुकड़ों में लाश मिली थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क साधा है. दरअसल नोएडा में भी मानव शरीर के कुछ पार्ट्स मिले हैं. ऐसे में अब इनकी डीएनए जांच की जा रही है कि ये टुकड़े एक ही महिला के हैं कि नहीं. महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
-
माले में भारत और मालदीव के बीच हुई चौथी रक्षा सहयोग वार्ता
नई दिल्ली,20 मार्च 2023\ भारत और मालदीव के बीच रविवार को माले में चौथी रक्षा सहयोग वार्ता (DCD) आयोजित की गई. रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के उनके समकक्ष, मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच यह वार्ता हुई.
-
शी चिनफिंग की रूस यात्रा से पहले, पुतिन ने यूक्रेन पर चीन के रुख के लिए कहा शुक्रिया
मॉस्को,20 मार्च 2023\ राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रविवार को यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने में “रचनात्मक भूमिका” निभाने की चीन की इच्छा का स्वागत करते हुए कहा कि चीन-रूस संबंध इस समय सबसे अच्छे दौर में हैं. उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग सोमवार से रूस की राजकीय यात्रा पर हैं. मास्को और बीजिंग के बीच संबंधों की गुणवत्ता “शीत युद्ध के युग के राजनीतिक और सैन्य संघों की तुलना में अधिक है”, पुतिन ने एक चीनी समाचार पत्र के लिए लिखे गए एक लेख में कहा और क्रेमलिन द्वारा शी की यात्रा की पूर्व संध्या पर इसे प्रकाशित किया गया.
-
सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में आतंकवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए
बलूचिस्तान,20 मार्च 2023\ जियो न्यूज ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का हवाला देते हुए बताया कि की सेना को आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने का पता चला, जो बलूचिस्तान में तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) के प्लांटिंग सहित हालिया आतंकी घटनाओं से जुड़ा हुआ था. सेना की मीडिया शाखा के मुताबिक, बलूचिस्तान के चमन इलाके में एक खुफिया-आधारित अभियान (आईबीओ) के दौरान आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.