15 मार्च को विधानसभा घेराव के लिए भाजपा तैयार


रायपुर 14 मार्च 2023/
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महामंत्री  केदार कश्यप, मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के प्रदेश संयोजक विजय शर्मा  भाजपा नेताओं के साथ 15 तारीख को मोर आवास मोर अधिकार विधानसभा घेराव के लिए  पिरदा चौक ,विधान सभा के पास सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी ने प्रदेशभर से पहुंचने वाले 1लाख कार्यकर्ता व हितग्राहियों की समुचित व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न सुझाव व निर्देश दिए। उन्होंने आने वाले हितग्राहियों के चिकित्सकीय सुविधा ,पानी व भोजन की व्यवस्था व्यवस्थित हो इसके लिए निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि इस शहर की जनता को तकलीफ ना हो इसलिए कार्यक्रम शहर से बाहर रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी 15 मार्च को मोर  आवास – मोर अधिकार आंदोलन के तहत हितग्राहियों के साथ पिरदा चौक में सभा के पश्चात विधानसभा घेराव करेगी।
इस दौरान मोर आवास मोर अधिकार  आंदोलन के संयोजक व प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के 16 लाख व शहरी क्षेत्र के4 लाख  कुल 20 लाख गरीब आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास इस भ्रष्ट सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। जनता प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचकर भूपेश सरकार से अपने आवास का हिसाब मांगेगी।

प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लाखों आवासहीन गरीबों का आक्रोश उबल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन खड़ा किया है। यह आंदोलन आवासहीन हितग्राहियों की आवाज बन गया है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के माथे पर पूरी तरह से कलंक लग चुका है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों का आवास छीनने का काम किया है।  15 मार्च को पूरे राज्य के हितग्राही आकर विधानसभा का घेराव करेंगे। भाजपा ने संगठन स्तर पर इस विधानसभा घेराव आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली है।
सफाई स्थल निरीक्षण में भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, जीएस मिश्रा, मीडिया विभाग से अमित चिमनानी, अनुराग अग्रवाल, संजू नारायण सिंह ठाकुर,अनिल अग्रवाल, अकबर अली ,हरीश ठाकुर उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *