नई दिल्ली,14 मार्च 2023\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ. चौथे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को 2 विकेट लिए. भले ही टेस्ट सीरीज में अक्षर की गेंदबाजी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने टेस्ट करियर में बना दिया है. अक्षऱ पटेल टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से गेंद करने के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर पटेल ने जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अक्षर ने टेस्ट क्रिकेट में 2,205 गेंद करके 50 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, बुमराह को टेस्ट में 50 विकेट हासिल करने के लिए 2,465 गेंद करनी पड़ी थी. वहीं, भारत के पूर्व लेफ्ट आर्म पेसर करसन घावरी (Karsan Ghavri) ने अपने 50 विकेट 2,534 गेंद करके हासिल किए थे. वहीं, अश्विन को 50 टेस्ट विकेट हासिल करने में कुल 2,597 गेंद करने पड़े थे.
Leave a Reply