मंत्री पटेल ने धारणाधिकार योजना के हितग्राहियों को किया पट्टों का वितरण
भोपाल, 07 फरवरी 2023 /
पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को धारणाधिकार योजना में बड़वानी के 71 हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया। राज्य सरकार ने जिन लोगों के पास खुद के मकान नहीं है और वे नगरीय क्षेत्र की शासकीय जमीन पर मकान बनाकर रह रहे है तो उन लोगों को उस जमीन का मालिक बनाने के लिए धारणाधिकार योजना चलाई हैं। योजना में 31 दिसम्बर 2014 के पूर्व बने मकान के हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया जा रहा है, जिसकी रजिस्ट्री भी हितग्राही को करवाना होगी। हितग्राही को बैंक से ऋण भी हो सकेगा।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी चौहान, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित नगर के पार्षद एवं हितग्राही उपस्थित थे।
7 गाँव में दिए पानी के टैंकर
मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को बड़वानी जिले के 7 ग्राम सजवानी, बालकुआ, लोनसरा, बड़वानी खुर्द, आमल्यापानी, सुस्तीखेड़ा और सुखपुरी में विधायक निधि से ग्रामीणों की सुविधा के लिये पानी के टेंकर दिये ।