सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है एक्ट्रेस की हालत

नई दिल्ली,04 मार्च 2023। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है, जो उनके फैंस को काफी परेशान कर रही है. एक्ट्रेस को हाल ही में हार्ट अटैक आया है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनकी अब ऐंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है. सुष्मिता ने अब अपने सभी चाहने वालों को अपनी हेल्थ अपडेट दी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं और अब फिर से जिंदगी जीने के लिए तैयार हैं।