शासकीय योजनाओं से लोगों की जेब में पहुंचा पैसा


रायपुर 02 मार्च 2023/

 

उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल ने आज रायगढ जिले एवं विकासखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनहित के अनेक विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर श्री पटेल आम ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और इसके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर लागू राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में समृद्धि आई है। किसानों को धान का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है। योजना के लागू होने के बाद से खेती छोड़ चुके लोग वापस किसानी की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, लघु वनोपज की खरीदी, गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं की मदद से आम लोगों के जेब में पैसा पहुंच रहा है। इससे बाजारों में रौनक बढ़ी है और अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने गांवों के भ्रमण के दौरान ग्राम-डूमरपाली, देवरी में सीसी रोड निर्माण, पानी टंकी निर्माण जैसे विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन भी किया। देवरी में आयोजित एक कार्यक्रम में वहां के बच्चों को मिलने के लिए उत्सुक देख मंत्री श्री पटेल उनके बीच पहुंचे और हाथ मिलाकर उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुनीता दिलीप पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला महंत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *