सुरखी में लगातार हो रहा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार मंत्री


भोपाल , 23 फरवरी 2023 /
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम रजौली में 50 लाख की लागत से बनने वाले आरोग्य केन्द्र का लोकार्पण और विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री राजपूत विकास यात्रा के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजौली, रजवांस, परसोरा, गढ़ा, खिरिया पहुँचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने “स्वस्थ समाज-सशक्त भारत’’ का सपना साकार किया है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। एक समय था जब छोटी से छोटी बीमारी के लिये सागर या भोपाल जाना पड़ता था। अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आरोग्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिनसे क्षेत्रवासियों को सुरखी में ही बेहतर उपचार उपलब्ध हो रहा है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़, बिलहरा, सुरखी तथा आसपास के छोटे-छोटे गाँव में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिये वरदान बने हैं। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार जो कहती है, वो करती भी है। उसका परिणाम शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी दिख रहा है। पहले न ही पर्याप्त बिजली थी, न ही विकास, लेकिन हमारी सरकार द्वारा हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ कर विकास किया गया। पुल-पुलिया निर्माण कर ग्रामीणों को यातायात में सुलभता दी गई। साथ ही हर वर्ग के लिए योजनाएँ संचालित कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया है।

श्री राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना आदि के हितग्राहियों को कार्ड वितरित कर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने नये मतदातों का फूल-मालाओं से सम्मान करते हुए क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिला कर चलने का आह्वान किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *