वन्य प्राणियों के संरक्षण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन संरक्षक श्री बढ़ई और उप निदेशक श्री तन्नेटी द्वारा हाथी मानव द्वंद के रोकथाम उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा वन अपराधों पर रोकथाम के लिए गश्त अभियान को निरंतर संचालित कर सतत् निगरानी रखने विशेष जोर दिया गया। इस दौरान वन क्षेत्रों में अग्नि से सुरक्षा के उपायों पर भी प्रभावी ढंग से अमल सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाथी मानव द्वंद तथा अग्नि सुरक्षा संबंधी एक-एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक तमोर पिंगला अभ्यारण्य श्री जगजीत केरकेट्टा, अधीक्षक बादल खोर अभ्यारण्य एवं अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य श्री विजयभूषण केरकेट्टा तथा श्री कमलेश राय, श्री प्रभुनाथ राम, श्री अजय सोनी सहित एलिफेंट रिजर्व के समस्त वन प्रभारी एवं अग्नि प्रहरी उपस्थित थे।