रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम
नई दिल्ली,17 फरवरी 2023\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बार फिर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला. पहले मैच में 7 विकेट लेकर 70 रन बनाने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जडेजा ने जारी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारतीय ऑलराउंडर ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का विकेट लेकर अपना खाता खेला.
पहली पारी में भारत के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बना लिए थे. जडेजा ने 46 ओवर की पांचवी गेंद पर ख्वाजा को केएल राहुल (KL Rahul Catch) के हाथों कैच कराया. राहुल ने एक हाथ से कैच लपकर बल्लेबाज को हैरान कर दिया. ख्वाजा इस विकेट से इतने निराश हुए कि कैच होते ही वो अपने घुटनों पर आ गए. भारतीय टीम ने 167 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट हासिल कर जोरदार जश्न मनाया.
इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए. इसी के साथ जडेजा ये उपलब्धि (Ravindra Jadeja Records) हासिल करने वाले 8वें भारतीय बन गए. उन्होंने 250वां विकेट अपने 62 टेस्ट और 117वीं पारी में हासिल किया. जडेजा के नाम 2593 टेस्ट रन भी हैं. वो खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2500 से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के सबसे तेज ऑलराउंडर बन चुके हैं.
मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस मैच वो सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वापसी करना चाह रहे हैं.