छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव क्रिश्चियन अलाएन्स
रायपुर 11 फरवरी 2023
रेव्ह. भूपेंद्र खोरा, रेव्ह. सलीम हक्कू तथा रेव्ह. प्रिंस दुर्गम के नेतृत्व मे क्रिश्चियन अलाएन्स के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा, 6 फरवरी 2023 को जगदलपुर मे, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों विशेषकर नारायणपुर, कांकेर और कोडागांव मे ईसाई आदिवासियों के खिलाफ लगातार हो रहीं हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं को लेकर, *महेंद्र छाबड़ा, अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन दिया गया।*
आयोग के संज्ञान में लाया गया कि, विगत लगभग 3 माह में इस क्षेत्र मे ईसाई आदिवासियों के खिलाफ हिंसा, प्रताड़ना व सामाजिक बहिष्कार की 60 से अधिक घटनाएं हुई हैं। विगत दिसम्बर माह में लगभग 65 गांवों के 2,000 से अधिक प्रभावित ईसाई आदिवासियों को बलपूवर्क अपने गाँवों से भाग दिया गया।
सूचना के बावजूद पुलिस – प्रशासन की ओर से समय पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया, अपितु समझौते हेतु पीड़ितों पर ही दबाव बनाया जा रहा है।
ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा, पीडितों को मुआयजा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी।