नई दिल्ली,11 फरवरी 2023\ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर दिया है. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बनाई थी. अश्विन से पहले जडेजा ने भी पहली पारी में कंगारू टीम के 5 विकेट झटके थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने 7 विकेट चटकाए.
जडेजा के बाद अश्विन का भी कारनामा
मैच में भारत ने पूरी तरह से पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 88 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं भारत ने मेहमान टीम को पहली पारी में 177 के स्कोर पर समेट दिया था. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 120 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने 84 रन बानाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 70 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते भारत 400 के आंकड़े तक पहुंच पाया. वहीं आखिर में आकर मोहम्मद शमी ने भी 47 गेंद में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
Leave a Reply