Day: February 9, 2023

  • दबंग पुलिसवाला  नेशनल चैंपियनशिप में जीता लगातार 10वां गोल्ड मेडल  मुकेश चौधरी गोरा ने रचा इतिहास

    दबंग पुलिसवाला नेशनल चैंपियनशिप में जीता लगातार 10वां गोल्ड मेडल मुकेश चौधरी गोरा ने रचा इतिहास

    नई दिल्ली ,09 फरवरी 2023 /
    पुलिस को अपराधियों पर दबंगई दिखाते हुए तो खूब देखा होगा आपने, लेकिन यह इंस्पेक्टर जरा हटके है। यह मैदान में अपने मुक्कों से विरोधी को चित कर देता है। दबंगई ऐसी कि क्या मजाल कोई रिंग में पटकनी दे सके। नाम है मुकेश चौधरी गोरा। यह सिर्फ नाम नहीं है, बल्कि मेडल जीतने की मशीन हैं। मार्शल आर्ट्स के सबसे खतरनाक फॉर्म वुशु में उन्होंने बुधवार को 10वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

    राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर मुकेश ने श्रीनगर में आयोजित 31वीं नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक जीता। यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक श्रीनगर में आयोजित किया गया। जब भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप में हरा रही थी तो मुकेश अपनी बाउट लड़ रहे थे।

  • अफगानिस्‍तानियों के बाद अवैध तरीके से इंग्लिश चैनल को पार कर ब्रिटेन पहुंच रहे भारतीय

    अफगानिस्‍तानियों के बाद अवैध तरीके से इंग्लिश चैनल को पार कर ब्रिटेन पहुंच रहे भारतीय

    लंदन ,09 फरवरी 2023 /
    जान को खतरा पैदा करने वाली छोटी नौकाओं के जरिये इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन के समुद्र तटों पर अवैध रूप से पहुंचने के मामले में भारतीय नागरिक तीसरे सबसे बड़े प्रवासी समूह हैं।‘द टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह कार्यालय के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय छात्र नियमों में मौजूद उस खामी का इस्तेमाल कर रहे हैं जो शरण मांगने वालों को ब्रिटेन में अध्ययन करने और अंतरराष्ट्रीय शुल्क की तुलना में काफी कम रकम अदा करने की अनुमति देता है।
    जान जोखिम में डालते
    रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 250 भारतीय प्रवासियों ने इस साल छोटी नाकाओं के जरिये अपनी जान को जोखिम में डाल कर इंग्लिश चैनल को पार किया। यह संख्या पिछले साल इंग्लिश चैनल पार करने वालों से 233 अधिक है। इस तरह भारतीय नागरिक इस मामले में अफगान और सीरियाई नागरिकों के बाद तीसरे स्थान पर हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है, ‘ इसके पीछे एक सिद्धांत, भारतीयों के लिए सर्बिया का वीजा मुक्त यात्रा नियम को बताया जा रहा है। गृह कार्यालय के अधिकारियों का मानना है कि इसके जरिये यूरोप में प्रवेश का द्वार खोल दिया गया है।

  • अडानी के लिए बोरिस जॉनसन का भाई बेटा काम करता है राहुल गांधी के दावे में कितना दम

    अडानी के लिए बोरिस जॉनसन का भाई बेटा काम करता है राहुल गांधी के दावे में कितना दम

    लंदन ,09 फरवरी 2023 /
    मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में जब अडानी मामले पर भाषण दिया तो उन्‍होंने यूके के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के भाई जो जॉनसन का भी जिक्र किया। जो जिन्‍हें सिर्फ यूके की जनता जानती थी, अब भारत में भी चर्चा का हिस्‍सा बन गए हैं। अडानी ग्रुप में निवेश करने वाली एलेरा कैपिटल के साथ जो बतौर डायरेक्‍टर जुड़े थे। पिछले दिनों जब ह‍िंडनबर्ग की रिपोर्ट आई और मामले पर विवाद बढ़ना शुरू हुआ तो जो जॉनसन ने अपना पद छोड़ दिया। वह एक साल से भी कम समय इस पद पर रहे। फाइनेंशियल टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फरवरी को जो ने अपना पद छोड़ा है।
    जून 2022 में जुड़े अडानी से
    जो जॉनसन, बोरिस के छोटे भाई हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च में लंदन स्थित एलेरा पर आरोप लगाया गया है कि इसने अडानी कंपनी में निवेश किया। रिसर्च के मुताबिक मॉरीशस स्थित फंड्स के जरिए अडानी के शेयरों के मालिकाना अधिकार को छिपाया गया। जो जॉनसन ने अखबार को बताया कि उन्‍होंने जून 2022 में भारत पर केंद्रित निवेश फर्म के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स को ज्‍वॉइन किया था।
    भाई बोरिस से नाराज जो
    जो ने साल 2019 में अपने भाई का साथ छोड़ दिया था। वह तत्‍कालीन पीएम जॉनसन की ब्रेग्जिट नीतियों से नाराज थे। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें वफादारी और राष्‍ट्रवाद में से किसी एक को चुनना था और उन्‍होंने सही फैसला लिया। जो, अक्‍सर भारत के समर्थन में आवाज उठाने वाले नेता के तौर पर थे। वह भारत में बिजनेस जर्नलिज्‍म कर रहे थे। जो को यह बात बिल्‍कुल पसंद नहीं आई थी कि उनके भाई ने अपनी 25 साल पुरानी शादी को उस समय तोड़ा जब वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं। जो ने हमेशा खुद को एक लो प्रोफाइल शख्‍स के तौर पर ही रखा। जो उन 36 लोगों में से एक थे जिन्‍हें जॉनसन ने लॉर्ड के तौर पर प्रमोट किया था।

  • रूस से बेधड़क तेल खरीदे भारत  अमेरिका नहीं उठाएगा उंगली ‘सुपर पावर’ ने भी मानी हिंदुस्तान की ताकत

    रूस से बेधड़क तेल खरीदे भारत अमेरिका नहीं उठाएगा उंगली ‘सुपर पावर’ ने भी मानी हिंदुस्तान की ताकत

    वॉशिंगटन ,09 फरवरी 2023 /
    रूस-यूक्रेन युद्ध शूरू होने के बाद पश्चिमी देशों ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की थी कि वह रूस से व्यापार न करे। हालांकि यह दबाव भारत पर बेअसर साबित हुआ और उसने हिंसा की आलोचना करते हुए रूस से तेल खरीदना जारी रखा। अब अमेरिका समझ चुका है कि भारत उसके आगे नहीं झुकेगा। यूरोपीय और यूरेशियन मामलों के अमेरिकी असिस्टेंट सेक्रेटरी करेन डोनफ्राइड ने बुधवार को कहा कि अमेरिका रूस से तेल खरीदने के लिए नई दिल्ली पर प्रतिबंध नहीं लगाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध सबसे अधिक अहम हैं।

  • किम जोंग उन ने मिलिट्री परेड में दौड़ाईं परमाणु मिसाइलें

    किम जोंग उन ने मिलिट्री परेड में दौड़ाईं परमाणु मिसाइलें

    नई दिल्ली ,09 फरवरी 2023 /
    उत्तर कोरिया ने दुनिया के सामने अपने मिसाइलों का जखीरा प्रदर्शित किया है। इतनी बड़ी संख्या में उत्तर कोरिया की परमाणु मिसाइलें देख कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के साथ पुरानी दुश्मनी है। उत्तर कोरिया के पास तो अमेरिका तक मार करने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलें हैं।

  • किसान मजदूर किसान जोड़ो रथयात्रा

    किसान मजदूर किसान जोड़ो रथयात्रा

    रायपुर 09 फरवरी 2023

    आज दिनाँक 9 फरवरी को दोपहर 2 बजे से प्रथम चरण का किसान मजदूर किसान जोड़ो रथयात्रा आजाद चौक रायपुर स्थित महात्मा गांधी को फूल माला अर्पण कर प्रारंभ होगा, किसान मजदूर किसान जोड़ो रथयात्रा का मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीति,किसानों के साथ

    अत्याचार,समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा,प्रदेश के सभी बंद मंडियां को खुलवा कर बारहों माह ख़रीदी की व्यवस्था करना,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,औद्योगिक प्रदूषण बचाने,प्रदेश में व्याप्त भ्र्ष्टाचार,कानून व्यवस्था शून्य सहित किसानों की समस्याओं को लेकर प्रथम चरण में 17 विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर किसानों में जनजागरण किया जाएगा।

  • घृणा के समय में प्रेम विषय पर आयोजित सेमिनार में करेंगे शिरकत

    घृणा के समय में प्रेम विषय पर आयोजित सेमिनार में करेंगे शिरकत

    रायपुर 09 फरवरी 2023/

    रायपुर. साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद की तरफ से इसी महीने की 11 वह 12 फरवरी को ‘ घृणा के समय में प्रेम ’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर दो दिवसीय कविता, कहानी, गायन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.

    परिषद का यह आयोजन सिविल लाइंस के न्यू सर्किट हाउस स्थित कन्वेंशन हॉल में प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. इस आयोजन में नामचीन लेखकों और विचारकों के साथ वे कवि भी अपनी हिस्सेदारी दर्ज करेंगे जिन्हें आवाम का रचनाकार माना जाता है और युवाओं का एक बड़ा वर्ग पसंद करता है.

    साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज में व्याप्त सांप्रदायिकता और वैमनस्यता के माहौल के कारणों व स्रोतों पर बात की जाएगी. आज मनुष्य के विवेक को कुंद करते हुए जिस तरह से नफरत का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, तब आपसी प्रेम व सौहार्द्र और मनुष्य के विवेक को सुरक्षित रखने में लेखक, साहित्यकारों और संस्कृतिकर्मियों की भूमिका कैसी हो सकती है इस पर बात की जाएगी.लेखक इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे कि आपसी संवाद, सहिष्णुता, करुणा और प्रेम जैसे नैतिक मूल्यों को पुख्ता करने के लिए बेहतर ढंग से क्या किया जा सकता है.

    विभिन्न सत्रों के रूप में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कहानी पाठ, कविता पाठ, परिचर्चा के साथ ही जनसरोकार से जुड़े गीतों और कविताओं पर महत्वपूर्ण ढंग से काम करने वाले इंडियन रोलर बैंड की प्रस्तुति भी होगी.

    इस कार्यक्रम में वरिष्ठ और युवा कवि विष्णु नागर, नासिर अहमद सिकंदर, राकेश पाठक, हरीश चंद्र पांडे, मदन कश्यप, कुँअर रवीन्द्र, नंद कुमार कंसारी, विनोद वर्मा, निधीश त्यागी, रजत कृष्ण, अदनान कफील दरवेश, संजय शाम, अंशु मालवीय, अनुपम सिंह, अरबाज खान के साथ ही ‘ याद रखा जाएगा सब कुछ याद रखा जाएगा ‘ जैसी जनप्रिय रचना लिखने वाले युवा कवि आमिर अज़ीज़, मॉब लीचिंग पर ‘ वास्तविक कानून ‘ जैसी मर्मस्पर्शी कविता लिखने वाले नवीन चौरे और ‘कौन जात हो भाई’ जैसी कविता के जरिए अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करने वाले कवि बच्चा लाल उन्मेष कविताओं का पाठ करेंगे.

    वरिष्ठ साहित्यकार विष्णु नागर, प्रभु नारायण वर्मा, सियाराम शर्मा, मदन कश्यप, आशुतोष कुमार, विजेंद्र सोनी, वंदना चौबे सहित अन्य साहित्यकार विमर्श में भाग लेंगे.वहीं नामचीन कहानीकार राजेंद्र दानी, आनंद बहादुर, कैलाश बनवासी, कामेश्वर पांडेय, श्रद्धा थवाईत और राकेश मिश्र कहानी पाठ करेंगे.इस कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकुमार सोनी कर रहे हैं.

  • पापा का किम जोंग उन का हाथ पकड़े चल रही यह बच्‍ची क्‍या बनेगी उत्‍तर कोरिया की अगली तानाशाह

    पापा का किम जोंग उन का हाथ पकड़े चल रही यह बच्‍ची क्‍या बनेगी उत्‍तर कोरिया की अगली तानाशाह

    नई दिल्ली ,09 फरवरी 2023 /
    उत्‍तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अक्‍सर खबरों में रहते हैं। इस बार वह इस वजह से खबरों में हैं क्‍योंकि उन्‍होंने मिलिट्री परेड में पहली बार अपनी बेटी के साथ शिरकत की है। मंगलवार को हुई इस परेड में किम जोंग की बेटी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किम उन्‍हें अपने उत्‍तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं।

  • सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है पहले और बाद का तबाही का मंज़र

    सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है पहले और बाद का तबाही का मंज़र

    नई दिल्ली,09 फरवरी 2023/ और सीरिया में 15,000 से ज़्यादा जानें लील लेने वाले भीषण भूकंप के चलते पूरी की पूरी बस्तियां खंडहर हो गई हैं, और बड़े-बड़े शहर मलबे के ढेर में तब्दील हो गए हैं. सैटेलाइट से हासिल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दक्षिणी हिस्से के अन्ताक्या और काहरामनमारस सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल हैं, जहां ढेरों ऊंची-ऊंची इमारतें ज़मीन्दोज़ हो गईं.

    सैटेलाइट तस्वीरों से यह भी दिखाई देता है कि खुले इलाकों और स्टेडियमों में सैकड़ों एमरजेंसी शेल्टर बनाए गए हैं, ताकि राहत कार्यों में तेज़ी आ सके.

    तुर्की के लगभग 20 लाख की आबादी वाले ग़ाज़ियानटेप शहर में सोमवार को पहला भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 थी, और उसके बाद 7.5 तीव्रता वाला एक औ भूकंप और कई छोटे-छोटे भूकंप महसूस किए गए. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ डेनमार्क एंड ग्रीनलैंड के मुताबिक, भूकंप के झटके ग्रीनलैंड तक भी महसूस किए गए

    सबसे ज़्यादा तबाही काहरामनमारस और ग़ाज़ियानटेप के बीच मौजूद पट्टी पर हुई, और यहां समूची बस्तियां मलबे के ढेर में तब्दील हो गईं. तुर्की के मुताबिक, सात प्रांतों में लगभग 3,000 से ज़्यादा इमारतें ढह गई हैं, जिनमें सरकारी अस्पताल भी शामिल हैं. 13वीं सदी की एक ऐतिहासिक मस्जिद भी आंशिक रूप से ढह गई है.

    भूकंप में मरने वालों की तादाद 15,383 तक पहुंच गई है, जिनमें 12,391 लोगों की जान तुर्की में गई है, जबकि युद्ध की विभीषिका झेल चुके सीरिया में 2,992 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है, क्योंकि राहत कार्य अब तक जारी हैं.
  • दिल्ली में मां ने ही रच डाली अपनी मासूम बच्ची के किडनैपिंग की साजिश

    दिल्ली में मां ने ही रच डाली अपनी मासूम बच्ची के किडनैपिंग की साजिश

    नई दिल्ली,09 फरवरी 2023/ बुधवार शाम पांच बजकर दस मिनट पर एक महिला ने अपनी बच्ची की किडनैपिंग की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और बताया की झंडेवालान मंदिर के पास बाइक सवार बदमाश उसकी गोद से बच्ची छीनकर अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. इस कॉल से दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई.

    मंदिर में मिली बच्ची
    कॉल मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ आई और मां का बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी. तभी पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मौरिस नगर में कपड़ों से लिपटी एक बच्ची मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालात में है. पुलिस मौरिस नगर के उस मंदिर पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया. बरामद की गई बच्ची को जब परिवार ने देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं था. बच्ची के पिता एक राजनीतिक दल के नेता हैं.

    मोबाइल लोकेशन से शक हुआ
    मासूम बच्ची के बरामद होने के बाद पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने की मुहिम में लग गई, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मां की सीडीआर और उसकी मोबाइल लोकेशन निकाली तो शक मां पर ही होने लगा. मां की लोकेशन उस इलाके की आ रही थी, जहां से पुलिस ने बच्ची को बरामद किया था. इसके बाद मां से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज सामने आ गया.