40k में Oneplus 11R 5G चलेगा बुलेट ट्रेन की स्पीड से, 25 मिनट में फुल चार्ज

0

नई दिल्ली ,07 फरवरी 2023 /
Oneplus के Cloud 11 इवेंट में आज Oneplus 11R को लॉन्च कर दिया गया है। इस इवेंट में कंपनी ने नए OnePlus 11, OnePlus Buds Pro 2 समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। यह कंपनी का नया मिड-रेंज प्रीमियम 5G फोन है। Oneplus 11R कंपनी के Oneplus 10R का सक्सेसर है। यह फोन खासतौर से उन लोगों के लिए है जो ठीक कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाला एक्सपीरियंस चाहते हैं। चलिए जानते हैं इस फोन में और क्या-क्या मिल रहा है:
OnePlus 11R: स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 चिपसेट के साथ आता है। Oneplus 11 में नई स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट को इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन्स की परफॉरमेंस आस-पास की होने वाली है और प्रोसेसर के मामले में दोनों फोन्स अच्छी परफॉरमेंस देने वाले हैं। स्मार्टफोन में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज वर्जन्स मौजूद हैं।
इसमें 6.7-इंच OLED डिस्प्ले के साथ पंच-होल डिजाइन दिया गया है। 1450 निट्स ब्राइटनेस के साथ फोन को धूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैनल को 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसका मलतब स्मूद स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस इसके साथ मिलने वाला है।
इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी ने 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। रिटेल बॉक्स में वनप्लस फास्ट चार्जर साथ में देता है। कंपनी का दावा है कि बॉक्स में आने वाले एडेप्टर से फोन की बैटरी जीरो से 100 प्रतिशत तक मात्र 25 मिनट में हो जाएगी। फोन में डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो सपोर्ट भी दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो फोन के रियर पर 3 कैमरा दिए गए हैं। सेटअप में 50MP का प्राइमरी Sony IMX890 कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर आता है। इसके फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *