ऐसा चूल्हा जो 7 साल में एक लाख करोड़ बचाएगा

0

बेंगलुरु,06 फरवरी 2023 /
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) में थे। इस दौरान उन्होंने एक अनूठे चूल्हे को अनवील किया। यह चलता तो सोलर एनर्जी से है, लेकिन इसमें खाना बनाने के लिए चूल्हे को धूप में रखने की जरुरत नहीं है। अभी तक देश में जितने भी सौर चूल्हे (Solar Cooker) बने हैं, उनमें लगभग एक सी समानता दिखी है। यह चूल्हा एक बक्से की तरह होता है। उसमें चावल-दाल आदि भर दीजिए। फिर चूल्हे को धूप में रखना पड़ता है। लेकिन इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एक अनूठा चूल्हा विकसित किया है। इसे आप अपने किचन में रखिए और सोलर पैनल को छत या बाहर खुले में ताकि धूप से आपको खाना बनाने के लिए एनर्जी मिलती रहे। इसी चूल्हे को पीएम मोदी ने अनवेल किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने जिस सोलर कूकर का इजाद किया है, उसका इस्तेमाल घर के अंदर मतलब कि आप अपने किचन में कर सकते हैं। इस सौर चूल्हा (Solar Cooking Stove) को रिचार्ज किया जा सकता है। सौर ऊर्जा से चलने वाले इस चूल्हे को रसोई घर में रखकर उपयोग में लाया जा सकता है। इंडियन ऑयल के निदेशक आरएंडडी (R&D) एस एस वी रामकुमार का कहना है कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है। इसे जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अर्थात इस सौर चूल्हे के लिए न तो ईंधन की जरूरत है और ना ही लकड़ी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *