Day: February 6, 2023

  • चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटायी गयी

    चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटायी गयी

    रायपुर 6 फरवरी 2023 । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटायी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है । हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है । ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है । उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली । हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाये । देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है । कार्यक्रम में दुर्ग एसपी श्री अभिषेक पलल्व ने बताया कि जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है ।

    वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग के उपरवारा निवासी श्री घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुये कहा कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन बेचकर चिटफंड में पैसा लगा दिया था । रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा । लेकिन आपकी सरकार के प्रयासों से आज मुझे 9 लाख रूपये वापस मिल रहा है । इससे मेरा पूरा परिवार बेहद खुश है। खुर्सीपार की तीजनबाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज मेरा 3 लाख रूपये वापस मिल रहा है । अब मैं अपने बच्चों की शादी आसानी से कर पाउंगी । मुझे पूरी उम्मीद थी कि आपके रहते मेरा पैसा जरूर वापस मिलेगा ।


    कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, पीएचई मंत्री श्री गुरू रुद्र कुमार, विधायक श्री अरूण वोरा, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, दुर्ग कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा, एसपी श्री अभिषेक पल्लव सहित हितग्राही उपस्थित रहे ।
  • सेहत का ख्याल रखने का सबसे महंगा तरीका जानिए काला पानी की विशेषताएं

    सेहत का ख्याल रखने का सबसे महंगा तरीका जानिए काला पानी की विशेषताएं

    रायपुर 06 फरवरी 2023/

    आजकल हर कोई अपनी सेहत का खास ध्यान रखता है और क्यों ना रखें सेहत का ध्यान तो रखना ही चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं इस सेहत का ख्याल रखने का एक सबसे महंगा तरीका भी होता है और वो है काला पानी का सेवन।

    ब्लैक वाटर यानी काला पानी एक खास तरह का पानी है जो बॉडी वेट को मेंटेन करने में मदद करता है और जिसे अल्कलाइन और आयोनाइज्ड वॉटर भी कहा जाता हैं। ब्लैक वाटर का सेवन करने से बोडी में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा भी बढ़ जाती है। नॉर्मल पानी के तुलना में ब्लैक वाटर में मिनरल्स भारी मात्रा में पाई जाती है। खास तौर पर ब्लैक वाटर में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल पाए जाते हैं। साधारण पानी का पीएच लेवल 7 होता है वही ब्लैक वॉटर पीएच लेवल 8 या 9 होता है। ब्लैक वाटर के सेवन से आपका बॉडी डिजीज रेजिस्टेंस हो जाता है जिसका मतलब आपका बॉडी बीमारी से लड़ने के लिए काबिल हो जाता है।

    आपको बता दें ब्लैक वाटर की आसमान छूती कीमतों के कारण बहुत कम लोग इसे अफोर्डे कर पाते हैं। भारत में ब्लैक वॉटर कई वेबसाइट पर अवेलेबल है। जिनमें उनकी कीमत कुछ इस तरह है कि ब्लैक वाटर के आधे लीटर की 6 बोतलें ₹500 में पाई जाती है। इतने महंगे ब्लैकवाटर को स्पोर्ट्स पर्सन विराट कोहली के अलावा कई सेलिब्रिटीज भी पीते हैं। लेकिन महंगे कीमतों के कारण आम लोगों में ब्लैक वाटर के सेवन की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है।

  • सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

    सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

    रायपुर. 06 फरवरी 2023. स्वास्थ्य विभाग ने सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। विभाग द्वारा 14 जिलों के 47 पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इन लापरवाह कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन, वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने तथा विभागीय जाँच की कार्यवाही की गई है।

    राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोग के उन्मूलन के लिए राज्य में दो चरणों में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया गया था। प्रथम चरण में मितानिनों द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की गई थी। मितानिनों के द्वारा किए जा रहे कार्य की निगरानी व उनके द्वारा तैयार सूची के आधार पर संबंधित क्षेत्र के पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों के घर पुनः भ्रमण कर परीक्षण किया जाना था। साथ ही टीबी और कुष्ठ के चिन्हांकित व संदेहास्पद मरीज यदि जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जा पाए, तो ऐसे मरीजों के घर जाकर सैम्पल एकत्रित कर नजदीकी डीएमसी या जांच केन्द्र तक पहुंचाया जाना था जिससे कि उन मरीजों की शीघ्र जांचकर रोग की पुष्टि होने पर पंजीकृत कर दवा प्रारम्भ की जा सके।

    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर. ने अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा था। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह ने सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने एवं गंभीरतापूर्वक काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर जांजगीर-चांपा जिले के नौ, सरगुजा के आठ, दंतेवाड़ा और महासमुंद के छह-छह, सूरजपुर, कबीरधाम और रायगढ़ के तीन-तीन, दुर्ग, कोंडागांव, बलरामपुर-रामानुजगंज और गरियाबंद के दो-दो तथा रायपुर, कोरबा एवं धमतरी के एक-एक पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के निलंबन, दो कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जाँच एवं दो कर्मचारियों के वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है।

  • छत्तीसगढ़ में होगा नेशनल जम्बूरी : मुख्यमंत्री श्री बघेल

    छत्तीसगढ़ में होगा नेशनल जम्बूरी : मुख्यमंत्री श्री बघेल

    रायपुर, 06 फरवरी 2023/स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा। आज जिला स्काउट संघ की रैली में स्काउट्स को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काउट आंदोलन ब्रिटेन में शुरू हुआ। इसका उद्देश्य मित्रता भाव और सेवा है। भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम के विचार पर है और इस तरह से दोनों विचार एक जैसे भातृत्व और सेवा के विचार हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को हेलीकॉप्टर देखने का शौक होता है, हम हेलिकॉप्टर से आये, मैं बच्चों को देख रहा था, स्काउट के बच्चे हेलीकॉप्टर देखकर भी मुड़े नहीं, जबकि पहली बार हेलिकॉप्टर को देखकर कितना कौतूहल होता है। यह बताता है कि कितना गहरा अनुशासन स्काउट हमारे जीवन में छोड़ता है। इस मौके पर सुंदर रैली और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    इस मौके पर संघ के राज्य मुख्य आयुक्त तथा संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य स्काउट्स के मुख्य संरक्षक और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल में स्काउट्स ने सेवा का भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे देश भर में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

    संघ के जिला अध्यक्ष श्री अविनाश चंद्राकर ने भी अपना संबोधन दिया। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, श्री लक्ष्मण चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही संघ के संरक्षक एवं कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा तथा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भी इस मौके पर मौजूद रहे।

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा (SEIL) के आयोजन का 56वाँ वर्ष

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन यात्रा (SEIL) के आयोजन का 56वाँ वर्ष

    रायपुर 06 फरवरी 2023/

    रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा इस वर्ष SEIL यात्रा के अन्तर्गत पूर्वोत्तर राज्यों के 30 प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों के साथ तादात्म्य स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 06 से 07 फरवरी, 2023 तक प्रवास करेंगे। इस दौरान ये प्रतिनिधि राजधानी के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक महत्त्व स्थानों का भ्रमण करने के साथ ही एक नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे।

    उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा राष्ट्रीय एकता के भावात्मक आधार को सुदृढ़ करने के प्रयासों के अन्तर्गत भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों के लिये वर्ष 1966 से ‘अन्तर्राज्यीय छात्र जीवन दर्शन ( SEIL Student’s Experience in Interstate Living ) ‘ नामक भारत भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। अतिथि-आतिथेयी के मध्य व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान में इस यात्रा ने महती भूमिका निभाई है। इसी परम्परा के अनुपालन में इस वर्ष भी इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

    इस भारत-भ्रमण यात्रा के अन्तर्गत विद्यार्थी प्रत्येक प्रान्त में तीन से चार दिनों का प्रवास करते हैं। इन दिनों मे वे एक परिवार का आतिथेय स्वीकार कर उस प्रान्त की भाषा, वेश-भूषा, खान-पान एवं संस्कृति के वैशिष्ट्य को समझने का प्रयास तो करते ही हैं साथ ही, अपने प्रान्त की इन्हीं विशेषताओं के साथ उनके एकत्व का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त करते हैं। ऐक्यभाव के इन अनुभवों के साथ ये विद्यार्थी अपने प्रान्त लौटकर वहाँ राष्ट्रीय एकात्मता के आधार स्तम्भ बन जाते हैं।

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवास के तीन दिनों के दौरान ये विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी विवाह, पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर देवलपमेंट् ऑथोरिटी (NRDA), भारतीय प्रबन्ध संस्थान (IIM) रायपुर, छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय आदि का भ्रमण करने के साथ ही महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके (राजभवन) के साथ अल्पाहार पर शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।

    पूर्वोत्तर राज्यों के ये विद्यार्थी अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा को स्मृति पटल पर चिरस्थायी बना सकें इस उद्देश्य से दिनांक 08 फरवरी, 2023 को सायंकाल 06:00 बजे से गुजराती स्कूल, देवेंद्र नगर मे महानगर और प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में एक भव्य नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। इस नागरिक अभिनन्दन समारोह में विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यकलापों का समावेश होगा।

  • महापुरुषों की पूजा-पाठ करने से नहीं, बल्कि उनके विचारों पर अमल करने से संभव होगी।

    महापुरुषों की पूजा-पाठ करने से नहीं, बल्कि उनके विचारों पर अमल करने से संभव होगी।

    रायपुर 06 फरवरी 2023/

    सद्गुरु रविदास महाराज के 646वें जन्मदिन के अवसर पर मा. विद्या प्रकाश कुरील के नेतृत्व में स्थानीय सामाजिक-राजनीतिक नेताओं द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना में रविदास जयंती का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    इस कार्यक्रम में बहुजन द्रविड पार्टी द्वारा निकली जा रही 55 दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ‘बेगमपुरा भारत – भाईचारा यात्रा’ को आमंत्रित कर सर्वमान्य दिनेश कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव बीडीपी; अशोक साकेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीडीपी; राजबीर, कोर कमेटी सदस्य बीडीपी; सरदार तीरथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीडीपी, पंजाब; एस. मनिवासगम, कोर कमेटी सदस्य बीडीपी; वी.जी.आर. नारागोनी, अध्यक्ष राज्याधिकार पार्टी, तेलंगाना; सरदार कोरकई पलनीसामी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीडीपी, तमिलनाडु; नत्थूलाल प्रजापति, कोर कमेटी सदस्य, बीडीपी मध्यप्रदेश; डॉ. बैजनाथ चौधरी; मोतीलाल साकेत; सरदार सेल्वा सिंह सहित यात्रा में शामिल सभी बीडीपी कार्यकर्ताओ का भव्य स्वागत किया गया।

    स्वागत कार्यक्रम के उपरांत पार्टी प्रवक्ता मा. अशोक साकेत ने सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “प्रिय बहुजन द्रविड भाइयों और बहनों, आज हमारी इस ‘बेगमपुरा भारत – भाईचारा यात्रा’ का सत्रहवां दिन है। पिछले सोलह दिनों में हम लोग सात राज्यों में जनसंपर्क करते हुए आज आपके यहाँ (हैदराबाद) पहुंचे हैं। भाइयों, वैसे तो हम रस्मी तौर पर प्रत्येक वर्ष सद्गुरु रविदास महाराज की जयंती मनाते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपने महापुरुषों की सिर्फ जयंती मनाने अथवा उनकी पूजा-पाठ करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनके उद्देश्य और मिशन को पूरा करने की दिशा में भी गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।

    क्योंकि हमारे बहुजन द्रविड समाज की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मुक्ति महापुरुषों की पूजा-पाठ करने से नहीं, बल्कि उनके विचारों पर अमल करने से ही संभव होगी।

    उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि यहां कितने लोगों को पता है कि बेगमपुरा संकल्पना सद्गुरु रविदास महाराज की संकल्पना है, जोकि श्री गुरुग्रंथ साहिब में संकलित है?

    बहुत कम लोगों द्वारा जवाब में हाथ उठाने पर उन्होंने कहा कि आप लोग अनजाने में ही ब्राह्मणवादी परंपरा को पालने-पोषने का काम कर रहे हैं, जबकि सद्गुरु रविदास महाराज का पूरा जीवन ब्राह्मणवाद के खिलाफ लड़ते हुए गुजरा था।

    उन्होंने ‘बेगमपुरा भारत – भाईचारा यात्रा’ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले 75 वर्षों से स्थापित ब्राह्मणवादी ‘रामराज’ के कारण आज देश का गैर-ब्राह्मण समुदाय अनेक दुख यानी ग़म से ग्रसित है, इसलिए इस ‘गमपुरा’ का जड़मूल से नाश कर ‘बेगमपुरा भारत’ निर्माण के लिए हम लोग पार्टी अध्यक्ष मान्यवर जीवन कुमार मल्ला जी के नेतृत्व में 55 दिवसीय राष्ट्र स्तरीय ‘बेगमपुरा भारत – भाईचारा यात्रा’ कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि यह यात्रा आपकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाली यात्रा साबित होगी। इसलिए आप सबसे अपील है कि आप लोग तन-मन-धन से इस यात्रा का समर्थन करें।

    अंत में एक बार फिर से कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, भाइयों आज हमें अनंतपुर, आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होना है। इसलिए आपके बीच ज्यादा समय व्यतीत न करते हुए हम आपसे विदा लेते हैं।