मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परियोजना निर्माण और  क्रियान्वयन समिति की बैठक में बनी सहमति


रायपुर, 3 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व ग्रामों में अत्याधुनिक तकनीक लिडार तकनीक से पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने राजस्व ग्राम के पुनः सर्वेक्षण के लिए लिडार सहित विभिन्न तकनीकों के संबंध में प्रेजेन्टेशन दिया। बैठक में लिडार तकनीक पर सहमति बनी। इस परियोजना की लागत 594.71 करोड़ होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

परियोजना निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में वन विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागीय परियोजनाओं के संबंध में पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विभिन्न परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में वन विभाग के प्रेजेन्टेशन में प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वन एवं वन्य जीव संरक्षण प्रबंधन तथा नरवा विकास के तहत भू-जल संरक्षण कार्यों के लिए अत्याधुनिक लिडार तकनीक से सर्वे कराए जाएगा। इसके लिए 187 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की गई है। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में प्रस्तावित कोलबिर्रा मध्यम जलाशय परियोजना निर्माण के संबंध में प्रेजेन्टेशन में बताया कि इस परियोजना की लागत करीब 236 करोड़ 23 लाख रूपए होगी। इस मध्यम सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने से करीब 4 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, सीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री सारांश मित्तर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री एस. एस. भारतीदासन, विशेष सचिव नगरीय प्रशासन श्री अयाज तम्बोली सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *