बालाघाट-सिवनी की संजय सरोवर परियोजना में शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह
भोपाल, 02 फरवरी 2023 /
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य प्र-संस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात की। उन्होंने बालाघाट एवं सिवनी जिले की लंबित सिंचाई परियोजना में जल्द स्वीकृति दिये जाने का आग्रह किया।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री को अवगत कराया कि बालाघाट एवं सिवनी जिले की संजय सरोवर परियोजना में नहरों के विस्तारीकरण, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण में स्वीकृति लंबित है। उन्होंने कहा कि 357 करोड़ रूपये लागत की कार्य-योजना बना कर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय को पूर्व में भेजी जा चुकी है। राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि सिंचाई परियोजना में लाइनिंग कार्य कराये जाने से पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा। साथ ही बालाघाट एवं सिवनी जिले में करीब 11 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी और आसपास के 300 गाँव के किसानों को लाभ मिलेगा।