बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दो दिवसीय तृतीय राज्य अधिवेशन का आयोजन किया गया


रायपुर 31 जनवरी 2023/

दिनांक 28, 29 जनवरी 2023 को महंत बाड़ा, जरहाभाटा बिलासपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विषय निम्न था 1. नई शिक्षा नीति का समाज पर प्रभाव 2. सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने से इसका समाज पर प्रभाव 3. उच्च शिक्षा एवं विदेश शिक्षा की तैयारी कैसे करें और विशाल कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन हुआ इसके अलावा छात्र-छात्राओं के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुआ। जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े विद्वानजनों ने अपना अमूल्य विचार दिया जो छात्र छात्राओं एवं समाज के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। जिसमें प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय डॉ. एस. एल. निराला जी प्राचार्य शासकीय जेपी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद रंगारी जी प्रोफेसर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर विशिष्ट अतिथि मनहरण अनंत जी प्रोफेसर शासकीय नवीन महाविद्यालय जटगा कोरबा विशिष्ट अतिथि डॉ गुंजन पाटिल जी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर विशिष्ट अतिथि एम. आर. बंजारे जी प्रोफेसर शासकीय टीसीएल कॉलेज जांजगीर विशिष्ट अतिथि नरेंद्र रामटेके जी वरिष्ठ समाज सेवी कार्यक्रम के संयोजक गणेश कुमार कोसले रहे जिसमें छत्तीसगढ़ से अलग-अलग महाविद्यालयों से छात्र-छात्राएं प्रोफेसर स्कॉलर्स कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

डॉ एस एल निराला सर ने बच्चों का छात्र छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन किया उनको छात्र जीवन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कैसे उसका समाधान करें इस पर अपने विचार रखें प्रोफ़ेसर मनहरण अनंत ने नई शिक्षा नीति पर अपनी विस्तृत विचार रखें प्रोफेसर एम आर बंजारे सर ने बच्चों के व्यवहारिक जीवन एवं कैरियर मार्गदर्शन किया।

द्वितीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मानीय डॉ. इंदु अनंत जी कुलसचिव पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर
विशिष्ट अतिथि अनूप कुमार जी संस्थापक एवं डायरेक्टर नालंदा एकादमी वर्धा, महाराष्ट्र विशिष्ट अतिथि लोकनाथ प्रधान, भास्कर विजर्सन रेलवे अधिकारी, रामकुमार डाहिरे जी, लक्ष्मण दिनकर, प्रदीप लहरे, सनत करियरे, महावीर विजर्सन, सतीश रात्रे, सीएल सिन्हा, जलेश्वरी गेंदले, प्रदीप बंजारे, धनीराम रत्नाकर, कुणाल रामटेके, लोकेश पूजा बौद्ध, देवेंद्र मोटघरे संयोजक गणेश कोशले जी रहें एवं शिक्षा जगत से जुड़े विद्वान प्रोफेसर स्कॉलर्स अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सम्माननीय इंदु अनंत जी ने कुलसचिव पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्ता विश्वविद्यालय बिलासपुर ने बच्चों के मौलिक मार्गदर्शन किया एवं छात्र-छात्राएं कैसे अपने शिक्षा के माध्यम से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं इस पर अपने विस्तार से चर्चा किया। अनूप सर डायरेक्टर नालंदा एकेडमी वर्धा महाराष्ट्र ने उच्च शिक्षा की तैयारी कैसे करें एवं विदेश में शिक्षा की तैयारी कैसे करें इस पर अपने विस्तृत अपने अनुभव को शेयर किया एवं बच्चों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों को बड़ी ही सरलता से जवाब दिया साथ ही ऑनलाइन ऑफलाइन उनके द्वारा चलाए जाने वाली कक्षाओं पर जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने कहा कि जब भी हमारी जरूरत पड़े हम आपके शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक गणेश कोशले ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों छात्र-छात्राओं विद्वान जनों का आभार प्रकट किया और इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजन करते रहने पर सहमति जताया।
कार्यक्रम के आयोजक में विशेष योगदान बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सदस्य विकास भारद्वाज, शशी कोशले, अजीत जोगी, नर्सिंग बौद्घ, जितेंद्र पात्रे, अंशु जांगड़े, आर्यन कुमार, जयंत भारती, अरविंद चतुर्वेदी, राम कमल डोंगरे, पुष्पेंद्र भास्कर , सिद्धार्थ कुमार, अंकित बंजारे, मनोहर टंडन, सुमित खांडेकर, संजीत कोशले, रामकुमारी, खलीफा डहरिया, अगम दास खरे, धीरेंद्र भारद्वाज, संजीत बर्मन, अजीत घृतलहरे, प्रमोद नवरत्न, परमानंद, पूर्णचंद आदि का विशेष योगदान रहा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *