राज्यपाल ने राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराया

0

भोपाल, 26 जनवरी 2023 /
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक परेड की सलामी ली। लाल परेड ग्राउण्ड में हुई परेड में 19 टुकड़ियाँ शामिल थी।

राज्यपाल श्री पटेल ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद परेड कमाण्डर श्री आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में मार्च फास्ट किया गया। परेड के 2 आईसी श्री राहुल कुमार सैयाम थे। परेड में कंटीजेंट क्रमांक 1 में मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, कंटीजेंट क्रमांक 2 में जिला पुलिस बल/शासकीय रेल पुलिस (पुरूष), कंटीजेंट क्रमांक 3 में विशेष सशस्त्र बल/जिला पुलिस बल/शासकीय रेल पुलिस (महिला), कंटीजेंट क्रमांक 4 में एस.टी.एफ., कंटीजेंट क्रमांक 5 में हॉकफोर्स, कंटीजेंट क्रमांक 6 में गुजरात राज्य पुलिस, कंटीजेंट क्रमांक 7 में जेल विभाग, कंटीजेंट क्रमांक 8 में मध्यप्रदेश होम गार्ड, कंटीजेंट क्रमांक 9 में भूतपूर्व सैनिक और कंटीजेंट क्रमांक 10 में एन.सी.सी. आर्मी विंग (बॉयज) शामिल थी। इसी तरह परेड में कंटीजेंट क्रमांक 11 में सीनियर डिवीजन एन.सी.सी. आर्मी विंग (गर्ल्स), कंटीजेंट क्रमांक 12 में एन.सी.सी. एयर विंग, कंटीजेंट क्रमांक 13 में एन.सी.सी. नेवल विंग, कंटीजेंट क्रमांक 14 में गर्ल्स गाइड (छात्रा), कंटीजेंट क्रमांक 15 में स्टाउट्स गाइड (बॉयज), कंटीजेंट क्रमांक 16 में पुलिस बॉयज, कंटीजेंट क्रमांक 17 में पुलिस बैण्ड, कंटीजेंट क्रमांक 18 में श्वान दल और कंटीजेंट क्रमांक 19 में अश्वारोही दल की टुकड़ियाँ शामिल थी। राज्यपाल श्री पटेल ने नागरिकों की उपस्थिति में खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े।

छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़ के छात्र-छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण पर केन्द्रित नृत्य प्रस्तुति दी, मानसरोवर पब्लिक स्कूल कोलार के विद्यार्थिंयों ने जांबाज वीरों जो देश की रक्षा में लगे है। उनके त्याग और बलिदान पर केन्द्रित सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी। हेमा हायर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थिंयों ने नृत्य के माध्यम से प्रकृति की रक्षा पर नृत्य की प्रस्तुति दी। उन्होंने नृत्य के माध्यम से प्रकृति की अनमोल धरोहर को संरक्षित रखने का संदेश दिया। इसके बाद शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘एकाकार’ नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में देश की विभिन्न संस्कृतियों के नृत्य का समावेश किया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें