मुख्यमंत्री ने जबलपुर में दादा नेचर पार्क शारदा नगर में किया पौध-रोपण
भोपाल, 26 जनवरी 2023 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में दादा नेचर पार्क शारदा नगर रांझी में पौध-रोपण कार्यक्रम में कदम्ब का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिये सभी व्यक्ति अपने और बच्चों के जन्म-दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने आवास के लिए सबसे पहले गरीबों की चिंता की है, सरकार गरीबों की है। कोई भी गरीब जिनके पास आवास के लिए भू-खण्ड नहीं है, उसे इसी साल भू-अधिकार पट्टा दिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री भू-आवास अधिकार योजना अंतर्गत आवासीय पट्टे दिये जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में भी जो पात्र हैं, उन्हें लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कॉलोनियों से संबंधित नियमों को सरल किया जा रहा है। अब छोटे दुकानदार और व्यापारी को कॉलोनियों में भू-खण्ड खरीद कर मकान बनाने में परेशानी नहीं होगी। सांसद श्री राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक श्री अजय विश्नोई और श्री अशोक रोहाणी, श्री अखिलेश जैन, श्री आशीष दुबे, श्री रानू तिवारी, श्री प्रभात साहू, श्री अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।