Day: January 25, 2023

  • दुर्ग जिला प्रशासन के नवाचार बायोफ्लॉक मत्स्य पालन सिस्टम में 15 हजार मछलियां तैर रही

    दुर्ग जिला प्रशासन के नवाचार बायोफ्लॉक मत्स्य पालन सिस्टम में 15 हजार मछलियां तैर रही

    दुर्ग 25 जनवरी 2023

    विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत पथरिया में जिला प्रशासन, मत्स्य पालन के विस्तार के लिए बायोफ्लॉक सिस्टम द्वारा नवाचार कर रहा है। 15 हजार तिलापिया मछलियों के बीज से इसकी शुरुआत पथरिया के महिला ग्राम संगठन की 10 दीदियों द्वारा की गई है। जिसमें निषाद वर्ग से 7 महिलाएं कार्य कर रहीं हैं। पथरिया (डोमा) के गौठान में मछली पालन के लिए 7 लाख 50 हजार की लागत से बायोफ्लॉक का इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में 7 टंकियां बनाई गई हैं व 50 हजार की अतिरिक्त राशि चारे (प्रोबायोटिक) व अन्य उपकरणों में खर्च की गई है।

    “कोयतुर फिश फार्मिंग“ से ट्रेनिंग प्राप्त प्रशिक्षक ने दी है ट्रेनिंग- मतस्य विभाग की उपसंचालक श्रीमती सुधा दास ने बताया कि विभाग द्वारा ग्राम संगठन कार्यकर्ताओं को बायोफ्लॉक से संबंधित इंट्रेक्टिव ट्रेनिंग देने के लिए लोकल स्तर पर संबंधित कार्य करने वालों से संपर्क साधा गया। जिसमें कुम्हारी की सुश्री वंदना सुरेन्द्र को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। सुश्री वंदना सुरेंद्र कोयतुर फिश फार्मिंग से ट्रेनिंग ले चुकी हैं और कुम्हारी में स्वयं का बायोफ्लॉक का स्टार्टअप कर रही हैं। ग्राम संगठन की दसों महिलाओं को इंट्रेक्टिव तरीके से एक दिन का लाईव सेशन कराया गया है। उन्हें बायोफ्लॉक से संबंधित अपडेट निरंतर मिले इसके लिए उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें समय-समय पर उन्हें विडियो और संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं।

    मछलियों के लिए बोरी तहसील का मार्केट तैयार- पथरिया में बोरी को नवीन तहसील का दर्जा दिए जाने के बाद यहां का स्थानीय मार्केट खपत के दृष्टिकोण से एक बड़े मार्केट के रूप में तब्दील हो चुका है। इसके साथ-साथ गांव में भी और नजदीकी हाट बाजारों में भी मछली की बिक्री की जा सकेगी।

    04 क्विंटल मछली से साढ़े तीन लाख की शुद्ध कमाई 6 महीने में- बायोफ्लॉक की 7 टंकियों का निर्माण कराया गया है। जिसमें कुल 15 हजार मछलियों के बीज डाले गए हैं। प्रत्येक मछली लगभग 500 ग्राम से लेकर 1 किलोग्राम वजन के लिए बढ़ाई जाएगी। अनुमानित आंकड़ा लगभग 4 क्विंटल के करीब है। जिससे शुध्द कमाई का आंकड़ा लगभग साढ़े तीन लाख होने की उम्मीद है।

    बर्ड नेट, डिसोल्व ऑक्सीजन, फ्रेश वाटर, सॉल्ट वाटर, टेस्टिंग किट व टीडीएस मीटर से सुसज्जित है बॉयोफ्लॉक- पथरिया के बॉयोफ्लॉक टैंक सिस्टम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए इसमें विभिन्न प्रकार के उपकरण लगाए गए हैं। क्योंकि मछलियां पानी के अंदर समान्यतः डिसोल्व ऑक्सीजन को ग्रहण करती हैं, इसलिए डिसोल्व ऑक्सीजन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं। ताकि दीदियां समय-समय पर पानी में ऑक्सीजन की स्थिति पता लगाकर वस्तु स्थिति अनुरूप निर्णय ले सकें और ज्यादा से ज्यादा फिश ग्रोथ हासिल कर सके। इसके अलावा टैंक के अंदर मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए बर्ड नेट भी लगाए गए हैं। ताकि पक्षी मछलियों को अपना चारा न बना सके। फ्रेश वाटर, साल्ट वाटर, टेस्टिंग किट, टी.डी.एस. मीटर, वाटर पंप, पी.एच. मीटर, टेम्परेचर मीटर, सोलर पैनल और बैटरी बैकअप सिस्टम इत्यादि भी बायोफ्लॉक टैंक के लिए उपलब्ध है।

    सहजीविता बायोफ्लॉक की सबसे बड़ी विशेषता- फिशरी इंस्पेक्टर धमधा की सुश्री स्वीटी सिंह ने बायोफ्लॉक सिस्टम के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि सहजीविता इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। जिसमें जलीय जीव और परपोषी बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव आपस में सहजीवी प्रक्रिया द्वारा एक इकोसिस्टम तैयार करते हैं। परपोषी बैक्टीरिया मछली के वेस्ट प्रोडक्ट को अपना आहार बनाते हैं और आगे चलकर हाई प्रोटीन में तब्दील होकर मछलियों का चारा बनते हैं। इस तरीके की पुनरावृत्ति से एक साइकिल निर्मित होती है जिससे पानी साफ रहता है, मछली बीमार नहीं पड़ती और एक ही स्थान पर परपोषी बैक्टीरिया और मछली दोनों को अपना आहार मिल जाता है। यही कारण है कि बायोफ्लॉक सिस्टम जैव सुरक्षा व इको फ्रेंडली सिस्टम दोनों का समर्थन करता है।

    उप संचालक श्रीमती सुधा दास ने बताया कि कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिले में बायोफ्लॉक जैसे नवीनतम जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग को अपनाया जा रहा है ताकि कम मार्जिन वाले मत्स्य पालक को भी ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि बायोफ्लॉक सिस्टम द्वारा शुरुआती इन्वेस्टमेंट व मॉनिटरिंग सिस्टम से 50 से 70 प्रतिशत तक इस व्यवसाय को कॉस्ट इफेक्टिव बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में मछली पालन को खेती का दर्जा मिलने से मछलीपालन के लिए सुविधाओं में जहां वृद्धि हुई है वहीं इस व्यवसाय से कई महिला स्व सहायता समूह इस व्यवसाय से जूड़ रही हैं। इसमें और विस्तार हो इसके लिए मतस्य संपदा योजना व अन्य योजनाओं की जानकारियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

  • मकान की आस होगी पूरी, आस के अंतर्गत 4588 आवेदन लिये गये,

    मकान की आस होगी पूरी, आस के अंतर्गत 4588 आवेदन लिये गये,

    दुर्ग 25जनवरी 2023

     

    शहरी इलाकों में मकान का सपना सपना ही रह जाता है। अच्छे लोकेशन में जमीन की कीमत ही इतनी अधिक होती है कि आम आदमी के लिए वन बीएचके फ्लैट भी खरीद पाना मुश्किल होता है। सरकार की योजना आस से किरायेदारों का खुद का मकान का सपना पूरा हो रहा है। अफोर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप योजना आस में लगभग 4 हजार मकान भिलाई निगम में तैयार हो रहे हैं। पहले चरण में जब इन मकानों के लिए आवेदन मंगवाए गए तो 4588 आवेदन लोगों ने क्रय किये हैं जिसमें अब तक 1250 आवेदन रिसीव हुए हैं जिनमें स्क्रूटिनी के बाद 1200 आवेदन वैध पाये गये हैं। इनके लिए शहर की सबसे अच्छी लोकैलिटी में मकान तैयार किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मकानों का निर्माण तेजी से गुणवत्तायुक्त कराया जा रहा है। लगभग चार सौ मकानों का काम पूरा हो चुका है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में आयुक्त श्री रोहित व्यास योजना के क्रियान्वयन की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं।

    प्राइम लोकेशन, इंटीरियर भी बढ़िया- एफोर्डेबल हाउसिंग प्लान के अंतर्गत जो मकान बनाये जा रहे हैं उनकी लोकेशन तो अच्छी है ही, वन बीएचके में दी जाने वाली सुविधा के हिसाब से भी मकान काफी अच्छे हैं। मकान के सामने गैलरी बनी हुई है। किचन एवं अन्य कमरों में वेंटीलेशन बढ़िया है। मकान हवादार हैं। पानी का इंतजाम सभी मकानों में है और इसके लिए टंकियां तैयार कर दी गई हैं। ड्रेनेज की अच्छी व्यवस्था है।

    आस में सरकार का अंशदान डेढ़ लाख रुपए, चिन्हारी में चार लाख रुपए- सरकार द्वारा जो मकान बनवाये जा रहे हैं उनका एलाटमेंट मोर मकान मोर आस और मोर मकान मोर चिन्हारी दोनों ही योजनाओं के लिए किया जा रहा है। आस के अंतर्गत केंद्र सरकार का अंशदान डेढ़ लाख रुपए होता है और हितग्राही का अंशदान दो लाख 98 हजार रुपए से 3 लाख 61 हजार रुपए तक होता है। चिन्हारी में केंद्र का अंशदान डेढ़ लाख रुपए, राज्य का अंशदान ढाई लाख रुपए और हितग्राही का अंशदान 75 हजार रुपए होता है।

    विस्थापित नागरिकों को मिला आवास- कैनाल रोड से विस्थापित श्रीमती कमलादेवी शर्मा को आम्रपाली वनांचल सिटी में आवास मिला है। उन्होंने कहा कि हमने अपना अंशदान दिया है और सरकार ने भी अपना अंशदान दिया है जिससे हमें यहां घर मिल गया है। चिन्हारी की योजना अच्छी योजना है जिससे विस्थापित लोगों की समस्या दूर होती है।

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आदित्य को आज किया सम्मानित

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आदित्य को आज किया सम्मानित

    रायपुर, 25 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के छात्र मास्टर आदित्य प्रताप सिंह चैहान को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। यह पुरस्कार आदित्य प्रताप सिंह को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश के होनहार बालक छोटी उम्र में नवाचार के क्षेत्र में कार्य कर रहे है और उपकरण का ईजाद कर रहे है। आदित्य प्रताप सिंह का कार्य पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने मास्टर आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई दी।

    उल्लेखनीय है कि आदित्य को इनोवेशन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आदित्य ने माइक्रोमा नामक उपकरण तैयार किया है, जो पानी से बैक्टीरिया, माइक्रो कास्टिक डिटेक्ट और फिल्टर कर सकता है। इस पुरस्कार में एक लाख की राशि,  मेडल, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण-पत्र और साथ में स्मृति चिन्ह दिया गया है। आदित्य सिंह राजधानी रायपुर के निवासी है।

  • कैट सी.जी. चैप्टर के कानूनी और तकनीकी टीम की जीएसटी सरलीकरण एवं आम बजट हेतु आयकर पर मिटिंग हुई

    कैट सी.जी. चैप्टर के कानूनी और तकनीकी टीम की जीएसटी सरलीकरण एवं आम बजट हेतु आयकर पर मिटिंग हुई

    रायपुर 25 जनवरी 2023/
    कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के कानूनी और तकनीकी टीम की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री श्री भरत जैन, श्री महेश खिलोसिया, श्री प्रीतपाल सिंह बग्गा, श्री अवनीत सिंह, श्री प्रहलाद केशरवानी, जीएसटी विशेषज्ञ श्री सतीश तावनिया, आयकर विशेषज्ञ श्री अविनाश अग्रवाल, सीए श्री कमलेश ओझा एवं सीए किर्ती केशरवानी उपस्थित थे। बैठक मे जीएसटी एवं आयकर के अंतर्गत व्यापारियों को आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

    कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री परमानन्द जैन एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के कानूनी और तकनीकी टीम की बैठक कैट के प्रदेश कार्यालय में हुई। कानूनी एवं तकनीकी टीम द्वारा जीएसटी सरलीकरण एवं विसंगतियो तथा आम बजट हेतु  आयकर पर सुझाव प्रस्तुत किये जो निम्नानुसार हैः-

    आम बजट में आयकर हेतु सुझाव :-
    ऽ नगद लेन-देन की सीमा दस हजार से अधिक होनी चाहिए।
    ऽ हाऊसिंग लोन मे ब्याज की छूट 2,00,000 रूपये छूट है उसे बढाकर 4 लाख किया जाना चाहिए ।
    ऽ टी.डी.एस. काटने के लिए बैंक के ब्याज मे 10,000/- रूपये तक तथा अन्य ब्याज पर 5,000/- रूपये तक के ब्याज की छूट है इस लिमिट को बढाकर 30,000/- कर दिया जाना न्यायसंगत होगा। इसमे बचत खाते के साथ ही एफ. डी. आर. खातो के ब्याज को भी सम्मिलित करना उचित होगा।
    ऽ खरीदी बिक्री में टीडीएस/टीसीएस जो लग रहा है वह युक्ति संगत नहीं उसमें सुधार होना चाहिए।
    ऽ आयकर की छूट 5 लाख तक होनी चाहिए।
    ऽ धारा 80 डी :- जो मेडिक्लेम इंश्योंरेंस से संबधित है। चूंकि वर्तमान में मेडिकल इलाज महंगे हो गये है अतः इसकी सीमा 25,000/- को बढाकर कम से कम 50,000/- की महती जररूत है।

    जीएसटी सरलीकरण हेतु सुझाव :-
    ऽ इनपुट टैक्स क्रेडिट जीएसटीआर -2बी में परिलक्षित होनें पर ही मान्य होने संबंधी प्रावधानों को निरस्त किया जाए । यदि विक्रेता द्वारा रिटर्न प्रस्तुत करने एवं टैक्स भुगतान करने में त्रुटि या विलंब किया जाता है। तो इस हेतु विक्रेता पर कार्यवाही की जानी चाहिए न कि क्रेता का इनपुट टैक्स क्रेडिट अमान्य किया जाना चाहिए। इनपुट टैक्स क्रेडिट संबंधी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाए।
    ऽ जीएसटी प्रणाली में ब्याज की गणना के प्रावधान में परिवर्तन किया जाना चाहिए एवं ब्याज की गणना टैक्स भुगतान की तिथि के आधार पर की जानी चाहिए न की रिटर्न प्रस्तुत करने की तिथि के आधार पर।
    ऽ RCM संबधित प्रावधानो से ऐसे व्यापारियों को छुट प्रदान की जानी चाहिए जो भुगतान किये गये RCM का इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने हेतु पात्र हो।
    ऽ नियम 86 बी- Restriction of ITC to 99%    निरस्त किया जाना चाहिए।
    ऽ जीएसटी पंजीकरण निलंबन/निरस्तीकरण से संबधित नियम 21 के प्रावधानों को वापस लिया जाना चाहिए।
    ऽ ई-इनवॉइसिंग को 1 अक्टूबर 2022 से रु. 10 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियां पर लागु किया गया है। इस प्रावधानों को  वापस लिया जाना चाहिए।
    ऽ ई-वे बिल की वैधता अवधि में 50 प्रतिशत की कटौती की गई है उसे वापस लेना चाहिए।
    ऽ E- Invoicing की स्थिति में खरीददार को इनपुट अनिवार्य रूप से मिलना चाहिए।
    ऽ छुटे हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने एवं वार्षिक विवरण पत्र में संशोधन किए जाने हेतु अवसर प्रदान किया जाना चाहिए।
    ऽ One Time Amnesty  स्कीम लानी चाहिए।
    ऽ जीएसटी का रजिस्ट्रेशन संरेडर करने के प्रावधानों का सरलीकरण किया जाना चाहिए।
    ऽ माल के परिवहन एवं ई-वे बिल सम्बंधित आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।
    ऽ मासिक त्रैमासिक एवं वार्षिक रिटर्न प्रस्तुत करने में आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।
    ऽ फॉर्म जीएसटीआर 3बी मे नकारात्मक राशि को दर्ज करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
    ऽ IGST  के भुगतान मे सीजीएसटी इनपुट के पहले, SGSTइनपुट के उपयोग का विकल्प दिया जाना चाहिए।
    ऽ आंशिक रूप से /बिना नकद भुगतान के फॉर्म जीएसटीआर 3बी जमा करने का विकल्प दिया जाना चाहिए।
    ऽ जीएसटी में विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी दर को युक्तियुक्त किया जाना चाहिए ।

  • भाजपा छत्तीसगढ़ की एकता को तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है

    भाजपा छत्तीसगढ़ की एकता को तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है

    रायपुर/25 जनवरी 2023। भाजपा के द्वारा जगदलपुर में आयोजित की गई एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की भारत एक था है और हमेशा श्रेष्ठ रहेगा। भारत की एकता और श्रेष्ठता को चोट पहुंचाने का काम हमेशा आरएसएस और भाजपा करती रही है यहां के गंगा जमुनी तहजीब को खंडित करने निरंतर प्रयास करते रही। भाजपा के नेता राष्ट्रवादी और देशद्रोही होने का प्रमाण बांटते रहे हैं। अब भाजपा अपनी घिनोनी की राजनीतिक मंसूबे को पूरा करने के लिए राज्यों में रह रहे लोगों के बीच में दरार पैदा करने का षड्यंत्र कर रही है और एक मजबूत भारत को खंडित करने के अपने मंसूबे को पूरा कर रही।

    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्त धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जगदलपुर में वर्षों से रह रहे आंध्र प्रदेश के निवासियों के लिए अलग से कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें इस बात का एहसास करा रही है वो छत्तीसगढ़ के नहीं हैं? उनका प्रदेश अलग है उनकी बोली खानपान रहन सहन तीज त्योहार अलग है? ऐसे आयोजन कर भाजपा छत्तीसगढ़ में रहने वाले विभिन्न जाती धर्म बोली भाषा रहन-सहन खानपान के लोगों के बीच में मतभेद उत्पन्न कर रही है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले अन्य प्रांतों के निवासी चाहे वो आंध्र प्रदेश के हो, झारखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब के निवासी हो या देश के किसी भी प्रांत से हो जो वर्षों से छत्तीसगढ़ में रह रहे है जीवकोपार्जन कर रहे उन्होंने अपने आप को कभी छत्तीसगढ़ से बाहर का नहीं माना और छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार के साथ अपने भी संस्कृति को सामूहिक रूप से मनाया है। छत्तीसगढ़ में रहने वाले छत्तीसगढ़ से प्रेम करने वाला हर व्यक्ति छत्तीसगढ़िया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद जो छत्तीसगढ़ियावाद और छत्तीसगढ़िया संस्कृति कल्चर परंपरा तीज त्यौहार की बात हो रही है। इसके खिलाफ भाजपा काम कर रही है।
    प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा छत्तीसगढ़ की एकता को तोड़ने का षड्यंत्र रच रही है एक ओर भाजपा कहती है कि क्षेत्रवाद की बात नहीं करती दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में रह रहे दूसरे राज्यों के लोगों को एकत्रित कर छत्तीसगढ़ के बाहर के होने का प्रमाण दे रही है। ऐसे में भाजपा का एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम रह जाता है। गुलामी के दौर में भी भारत के नागरिकों ने एकता के साथ फिरंगियों से मुकाबला किया जिसके चलते देश आजाद हुआ और कांग्रेस की सरकार ने 556 रियासतों को एक माला में पिरोकर एक मजबूत भारत का निर्माण किया एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जिसकी चर्चा दुनिया में होती है।

  • गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

    गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण

    रायपुर, 25 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

    गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे दुर्ग, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा सुकमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गरियाबंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल रायगढ़ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।

    गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम कोण्डागांव, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे बेमेतरा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय जांजगीर, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े सरगुजा के जिला मुख्यालय अम्बिकापुर, संसदीय सचिव डाॅ. श्रीमती रश्मि आशिष सिंह बलरामपुर, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू बलौदाबाजार और संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी के जिला मुख्यालय मोहला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

    विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा, विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्त विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक श्रीमती अनिता शर्मा धमतरी, विधायक डाॅ. विनय जायसवाल कोरबा, विधायक डाॅ. के.के. ध्रुव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय गौरेला, विधायक श्री विनय कुमार भगत जशपुर, विधायक श्री विक्रम मंडावी बीजापुर, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला मुख्यालय खैरागढ़, विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सांरगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय सारंगढ़, विधायक श्री गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे।

  • मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

    रायपुर,25 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ. राकेश गुप्ता अध्यक्ष आईएमए रायपुर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एसोसिएशन के विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

    मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए ज्ञापन के परीक्षण उपरान्त उनकी मांगो पर तत्परतापूर्वक उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. प्रेम चौधरी, डॉ. गौरव सिंह परिहार, डॉ. पवन बृज, डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. व्योम अग्रवाल, डॉ. विधि आदि शामिल थे।

  • मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

    मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

     रायपुर 25 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।


    मुख्यमंत्री को उन्होंने इस आशय का आभार पत्र भेंट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में खेल गतिविधियों के विकास के लिए लगातार किये जा रहे प्रयासों से छत्तीसगढ़ में खेल का शानदार माहौल बना है। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान हासिल हुई है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनका एक पोट्रेट भी भेंट किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री जुबिन झा, श्री प्रभतेज सिंह भाटिया, श्री विजय शाह, श्री विनय बजाज, श्री जी एस मूर्ति, श्री अवधेश गुप्ता, श्री तरुण एस परिहार सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहें।